Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि कोई विज्ञापन भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना गठबंधन को कमजोर नहीं कर पाएगा. पिछले एक साल से जो कड़वाहट पैदा करने की कोशिश की जा रही थी उसे खत्म कर लिया गया है. पिछले दिनों अखबारों में प्रकाशित एक पन्ने के विज्ञापन को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुछ नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप सामने आये थे. विज्ञापन में शिंदे को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तुलना में अधिक पसंद वाला बताया गया है.
विज्ञापन में नहीं थी बाल ठाकरे की तस्वीर
बीते मंगलवार को राज्य में प्रकाशित प्रमुख अखबारों में छपे विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिंदे की तस्वीरें हैं और इसमें एक सर्वेक्षण के हवाले से दावा किया गया है कि शिंदे लोकप्रियता में फडणवीस से आगे हैं. इस विज्ञापन में फडणवीस, शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की तस्वीरें नहीं थीं. इसके बाद दोनों सहयोगी दलों के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की अटकलों को बल मिला.
किसने छपवाया था विज्ञापन?
सीएम शिंदे ने पुणे संवाददाताओं से कहा, ‘‘केवल एक विज्ञापन की वजह से यह गठबंधन कमजोर नहीं होगा जिसे एक अति-उत्साही पार्टी कार्यकर्ता ने छपवाया था.’’ उन्होंने कहा कि गठबंधन एक गहरे वैचारिक आधार पर बना था जब शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज हमारे बीच थे.
'फेविकोल के जोड़ की तरह मजबूत जोड़ी'
सीएम ने दोहराया कि पिछले एक साल में किसी ने गठबंधन (शिवसेना-बीजेपी) में कड़वाहट पैदा करने की कोशिश थी, लेकिन इस मुद्दे को बहुत तेजी से सुलझा लिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘एक विज्ञापन की वजह से बैर नहीं होगा.’’ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता फडणवीस के साथ उनकी दोस्ती ‘फेविकोल के जोड़’ की तरह बहुत मजबूत है.