Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर से मिले CM शिंदे, क्या हैं संकेत?
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंद (Eknath Shinde) गणेश चतुर्थी के मौके पर उद्धव ठाकरे के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर (Milind Narvekar) के आवास पर पहुंचे. लेकिन इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
Ganesh Chaturthi 2022: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ (Eknath Shinde) शिंदे गणेश चतुर्थी के मौके पर गुरुवार को शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर (Milind Narvekar) के आवास पहुंचे. सीएम शिंदे ने कहा कि वह भगवान गणेश की पूजा करने के लिए नार्वेकर के आवास पर गए थे. लेकिन मुख्यमंत्री के नार्वेकर के घर जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं क्योंकि उन्हें उद्धव ठाकरे का करीबी माना जाता है.
सीएम शिंदे ने जून में शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी जिस वजह से उद्धव ठाकरे नीत गठबंधन सरकार गिर गई थी. जून में जब एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले बागी विधायक सूरत गए तो मिलिंद नार्वेकर उनसे बातचीत करने के लिए वहां गए थे. अब एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे शिवसेना पर नेतृत्व को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.
सीएम एकनाथ शिंद ने अपने ट्विटवर अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में वो मिलिंद नार्वेकर के यहां भगवान गणेश की मू्र्ति के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं. दूसरी तस्वीर में वो मिलिंक नार्वेकर से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम शिंद ने लिखा, "मिलिंद नार्वेकर के घर पहुंचा और श्री गणेश के भक्तिमय दर्शन किए."
महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद से ही एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे आमने सामने हैं. ऐसे समय में मिलिंद नार्वेकर के यहां सीएम शिंदे का पहुंचाना दिलचस्प है. भले ही ये मौका गणेश चतुर्थी का हो लेकिन सियासी गलियारे में इस तस्वीर की चर्चा होनी तय है. उद्धव ठाकरे के विधायक, सांसद और क्षेत्रीय स्तर के नेता लगातार उनका साथ छोड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में बीएमसी का चुनाव भी होना है. इस तस्वीर का कोई सियासी मतलब है या नहीं, ये आने वाले समय में पता चल जाएगा.