Maharashtra Politics: शिवसेना की तरफ से जारी विज्ञापन पर सीएम एकनाथ शिंदे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ये सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रही है. उन्होंने कहा कि देश में ही नहीं दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी को पसंद किया गया है. आज देखा जाए तो कई बड़े देशों की अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई है. लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था को दसवें नंबर से पांचवे नंबर पर लाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. इसलिए वो पूरी दुनिया में नंबर वन हैं. राज्य भी आगे बढ़ रहा है. डबल इंजन की सरकार की वजह से हमारे राज्य को भी बहुत फायदा हो रहा है. मैं प्रधानमंत्री मोदी का तहे दिल से अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में शिवसेना और बीजेपी मजबूती से लड़ेगी.


दरअसल, शिवसेना ने सीएम शिंदे को मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की तुलना में अधिक लोगों की पसंद वाला नेता दर्शाया गया है. विज्ञापन के मुताबिक, महाराष्ट्र के 26.1 फीसदी लोग एकनाथ शिंदे को और 23.2 फीसदी लोग देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं. विज्ञापन में ये भी लिखा है, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जोड़ी के महाराष्ट्र में किए गए जनकल्याण के प्रकल्पों ने उन्हें वर्तमान में एक सर्वेक्षण में सर्वोच्च स्थान दिलाया है." शिवसेना ने अपने इस विज्ञापन का शीर्षक 'देश में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे' दिया है.  



विज्ञापन की चर्चा के बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंद ने अहम फैसला लिया है. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि अभी तक काफी बारिश में हुए फसलों के नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा दी जाती थी. लेकिन थोड़ी-थोड़ी बारिश में ख़राब होने वाली फसलों की भरपाई नहीं होती थी. इसके लिए हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि थोड़ी बारिश में खराब हुए फसलों की भरपाई के लिए किसानों को 1500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. दो हेक्टेयर की जगह तीन हेक्टेयर पर नुकसान की भरपाई करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार किसानों की सरकार है. ये सरकार गरीबों की सरकार है. किसानों को राहत देने को लेकर ये सरकार का बहुत बड़ा फैसला है. 


Maharashtra: CM एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विज्ञापन को BJP ने नहीं दी तवज्जो, कहा- 'हमेशा चुनाव नतीजे तय...'