Kasba Peth Bypoll: कसबा पेठ उपचुनाव में एमवीए समर्थित उम्मीदवार की जीत के बाद महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) फूली नहीं समा रही ही. उधर एमवीए (MVA) के उत्साह पर तंज करते हुए महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि उपचुनावों में कुछ झटकों के बाद बीजेपी (BJP) ने ऐतिहासिक रूप से राज्य और आम चुनावों में जीत हासिल की है.


अगले चुनाव में मैं बीजेपी के साथ हूं- शिंदे
विधानसभा में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान बोलते हुए शिंदे ने कहा, 'अब अगले चुनाव में मैं भी बीजेपी के साथ हूं. हम शिवसेना हैं, जिन्होंने पिछला चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था, जबकि आप सभी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था.'


'2024 में कसबा के लोगों का दिल जीतेंगे हम'
शिंदे ने कहा कि कसबा पेठ उपचुनाव में क्या गलत हुआ शिवसेना और बीजेपी ने इसका आकलन कर लिया है और 2024 में जब महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव होंगे तब हम कसबा में लोगों का दिल जीतने में कामयाब होंगे. बता दें कि अविभाजित शिवसेना ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में पिछला चुनाव बीजेपी के साथ लड़ा था, हालांकि नतीजों के बाद दोनों अलग हो गए थे. 


'कसबा पेठ में हमें हराया तो फिर चिंचवाड़ का क्या'
बता दें कि पुणे के दो विधानसभा क्षेत्रों कसबा पेठ और चिंचवाड़ में 26 फरवरी को उपचुनाव हुआ था. बीजेपी विधायक मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप की मौत के बाद ये सीट खाली हो गई थीं. गुरुवार (2 मार्च) को हुई वोटों की गिनती में कसबा पेठ उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर ने 10,950 वोटों के अंतर से चुनाव जीता. वहीं, चिंचवाड़ सीट से लक्ष्मण जगताप की पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी जगताप ने एनसीपी उम्मीदवार विठ्ठल उर्फ नाना काटे को 36,168 वोटों से हराया.


कसबा जीत पर एमवीए उम्मीदवार की खुशी पर सीएम शिंदे ने कहा कि एनसीपी कसबा में जीत पर खुश हो रही है और कह रही है कि एक लोगों ने बीजेपी को हरा दिया, जो फिर यह बात तो चिंचवाड़ के मामले में भी कही जा सकती है. 


यह भी पढ़ें: Watch: मराठी कंटेंट क्रिएटर से राज ठाकरे की मुलाकात के बाद Ankita Walawalkar का वीडियो क्यों हो रहा Viral? आप भी देखिए