Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर अब CM शिंदे का बयान- 'भले ही मंत्रिमंडल न हो...'
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को वादा करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार करेगी.
![Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर अब CM शिंदे का बयान- 'भले ही मंत्रिमंडल न हो...' CM Eknath Shinde Said Maharashtra Cabinet Expansion will soon and attack Uddhav Thackeray Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार पर अब CM शिंदे का बयान- 'भले ही मंत्रिमंडल न हो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/8ce5988417c95965ef32c03c9d218c5e1659321513_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Cabinet Expansion News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने प्रदेश में होने वाले कैबिनेट विस्तार को लेकर वादा करते हुए कहा कि बहुत जल्द मंत्रिमंडल विस्तार होगा. इसके साथ ही सीएम शिंदे ने कहा कि राज्य में भले ही पूर्ण मंत्रिमंडल न हो लेकिन सरकार कुशलतापूर्वक काम कर रही है. बता दें कि फिलहाल राज्य के मंत्रिमंडल में शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केवल दो सदस्य हैं, इन दोनों ने 30 जून को शपथ ली थी.
पुणे में मीडिया ने जब सीएम शिंदे से मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में पूछा तो उन्होंने पत्रकारों से कहा हम जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. भले ही पूर्ण मंत्रिमंडल न हो, लेकिन सरकार कुशलतापूर्वक काम कर रही है. हमने ऐसे कई निर्णय लिए हैं जो जनोन्मुखी हैं. मुख्यमंत्री शिंदे पुणे के दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने पुणे संभाग के अंतर्गत आने वाले पांच जिलों में विभिन्न विकास संबंधी परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की.
सीएम शिंदे बोले- कुछ लोगों के पास मिलने का समय नहीं था
महाराष्ट्र के पुणे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर बिना नाम लिए हमला बोला है. सीएम शिंदे ने कहा कि हमरी सरकार सत्ता में आई और हमारी पार्टी के प्रमुख मुख्यमंत्री बने. इस दौरान हम सब काम करने लगे लेकिन इस बीच लोग मुझसे मिलने आते थे क्योंकि कुछ लोगों के पास उनसे मिलने का समय नहीं था. इतना ही नहीं हमारे लोगों को इस दौरान काफी कुछ भुगतना पड़ा क्योंकि सरकार में जो हो रहा था वह असहनीय था.
Ajit Pawar Bungalow: एनसीपी नेता अजित पवार के बंगले से जुड़ी खबर, शिंदे सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
इस दौरान सीएम शिंदे ने कहा कि अगर हम बागी और देशद्रोही होते तो महाराष्ट्र की जनता हमें स्वीकार नहीं करती. इतनी बड़ी संख्या में लोग बैठक में शामिल नहीं हुए होंगे. इसका मतलब है कि इन लोगों ने हमारी स्थिति को स्वीकार कर लिया है. मैं एक कामकाजी कर्मचारी हूं जो फाइलों में काम नहीं कर रहा है, सरकार बदल गई है. मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत काम किया है, इतना कि मुझे लोगों द्वारा चुने जाने के लिए चुनाव चिन्ह की आवश्यकता नहीं है. इस दौरान सीएम शिंदे ने कहा कि बाला साहेब के साथ काम कर चुके वरिष्ठ नेताओं को भी वर्षा बंगले से वापस जाना पड़ा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)