Maharashtra Lok Sabha Result 2024: दिल्ली पहुंचने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि एनडीए की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृ्त्व में बनेगी. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में पीएम मोदी को समर्थन देने आए हैं. इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग के पास आंकडें नहीं हैं और वह मुगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. 


महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ''हमें जो बहुमत चाहिए, वह पूरा हो गया है. सांसदों की संख्या उससे कही ज्यादा ही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनने जा रही है. जिन लोगों के पास बहुमत नहीं है सरकार बनाने की बात कर रहे हैं, ये सिर्फ एक सपना है. 10 साल में उन्होंने काफी विकास के काम किए हैं. देश को बहुत ही ऊंचाई पर ले गए.''






पीएम मोदी के पास देश के विकास का एजेंडा- एकनाथ शिंदे


एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, ''पीएम मोदी के पास देश के विकास का एजेंडा था. विपक्ष का एक ही एजेंडा था मोदी हटाओ. इंडिया गठबंधन का एकमात्र लक्ष्य पीएम मोदी को हराना था लेकिन लोगों ने उन्हें रोक दिया. कुछ लोग कहते थे कि पीएम मोदी को तड़ीपार करो लेकिन देश की जनता ने सत्ता से रोककर विपक्षी पार्टियों को ही तड़ीपार किया है. 


एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला- एकनाथ शिंदे


सीएम एकनाथ शिंदे ने मंगलवार (4 जून) को भी कहा था एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए आगे कहा, ''एनडीए का घटक दल होने के नाते शिवसेना हमेशा साथ है. पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि अगले पांच साल तक विकास की यही रफ़्तार कायम रहेगी''


महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली?


महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. मंगलवार यानि 4 जून को आए चुनाव नतीजों में सत्ताधारी महायुति को करारा झटका लगा है. चुनाव नतीजों में बीजेपी के अगुवाली वाले महायुति को सिर्फ 17 सीटें मिली हैं. वहीं, कांग्रेस की अगुवाई वाले महाविकास आघाडी (MVA) को 30 सीटों पर जीत हासिल हुई है. एक पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र की किस सीट पर कौन जीता और किसकी हुई हार, यहां देखें पूरी लिस्ट