Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि बीजेपी और उनकी पार्टी भविष्य के सभी चुनाव गठबंधन में ही लड़ेगी. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि आने वाले निकाय चुनाव भी गठबंधन के तहत ही लड़ा जाएगा. कुल मिलाकर मुख्यमंत्री ने इस बात की तस्दीक कर दी है कि दोनों दलों में सब कुछ ठीक है और ये साथ अभी लंबा चलेगा. महाराष्ट्र में शिंदे गुट की शिवसेना और बीजेपी मिलकर सरकार चला रही है.
दरअसल, रविवार की रात महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. इस मुलाकात में क्या चर्चा हुई इसकी जानकारी देते हुए सीएम शिंदे ने ट्वीट किया, "बैठक के दौरान, यह फैसला लिया गया कि भविष्य के सभी चुनाव (लोकसभा, विधानसभा और नगर निकायों सहित) शिवसेना और बीजेपी संयुक्त रूप से लड़ेंगे. हम बहुमत से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे."
सीएम एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के दौरान कृषि और सहकारिता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि राज्य में कई लंबित परियोजनाओं को अब सुव्यवस्थित किया गया है और वे पूरा होने के रास्ते पर हैं. विभिन्न परियोजनाओं के लिए हमें हमेशा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मार्गदर्शन मिला है.
गौरतलब है कि पिछले साल एकनाथ शिंदे सहित 39 विधायकों ने बगावत कर दी थी जिसका नतीजा ये हुआ है कि तत्कालीन शिवसेना टूट गई और महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर गई. इसमें उद्धव ठाकरे, एनसीपी और कांग्रेस शामिल थी. बगवात के बाद शिवसेना भी टूट गई. अब महाराष्ट्र में शिवसेना जो शिंदे गुट के पास है और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उद्धव ठाकरे के पास है.
बगावत के बाद शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया. सभी को चौंकाते हुए गठबंधन में ये फैसला हुआ कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम होंगे. वहीं, देवेंद्र फडणवीस जिनका नाम सीएम के तौर पर लगभग तय माना जा रहा था, उनको डिप्टी सीएम का पद दिया गया.