Maharashtra News: महाराष्ट्र के शिरडी (Shirdi) में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि 2024 में चाहे कितने भी रावण एक हो जाएं, इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) वाले एक हो जाएं लेकिन प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ही बनेंगे, यह पत्थर की लकीर है. पीएम मोदी ने गुरुवार को अहमदनगर जिले का  दौरा कर विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. 


सीएम शिंदे ने जब यह बयान दिया तब पीएम मोदी मंच पर ही मौजूद थे. सीएम शिंदे ने सभा में मौजूद लोगों के सामने अपनी सरकार के काम को गिनाया और साथ ही कहा कि पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को जहां 6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, हमारी सरकार महाराष्ट्र के किसानों के लिए छह हजार रुपये और जोड़ रही है और यह पैसा किसानों के खाते में चला जाएगा.


करोड़ों राम भक्त का सपना किया पूरा- सीएम शिंदे
शिंदे ने आगे विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, ''चाहे कितने भी रावण एकजुट हो जाएं, इंडी गठबंधन वाले इकठ्ठा हो जाएं लेकिन मोदी का बाल भी बांका नहीं कर सकते हैं.  2024 में मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.'' सीएम शिंदे ने इस दौरान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भी जिक्र किया. सीएम शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी ने लाखों-करोड़ों लोगों के सपने को पूरा किया है. 


एक मोदी सब पर भारी- सीएम शिंदे
सीएम शिंदे ने कहा, ''लाखों-करोड़ों राम भक्तों का सपना, आपने पूरा कर दिया. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. हमारे बाला साहेब ठाकेर का भी सपना आपने पूरा कर दिया है. करोड़ों राम भक्त आपसे खुश हैं, इसलिए कितने भी रावण एकजुट हो जाएं, इंडिया गठबंधन एकजुट हो जाए आपका कोई बाल बांका नहीं कर सकता. जैसे 2014 में इकट्ठा हुए थे, 2019 में इकट्ठा हुए लेकिन देश की जनता आपके साथ है इसलिए 2024 में भी पूरी ताकत के साथ इस देश के पीएम नरेंद्र मोदी बनेंगे, ये पत्थर की लकीर है. एक मोदी सबपर भारी.''


ये भी पढ़ें-  Maharashtra: इस मामले में उद्धव ठाकरे और संजय राउत को कोर्ट से झटका, पढ़ें पूरी खबर