Maharashtra News: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि चाहे कितना भी अलायंस हो जाए और लोग एकजुट हो जाएं, 2024 का लोकसभा चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ही जीतेंगे. सीएम शिंदे ने यह बात दही हांडी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही. 


सीएम शिंदे ने कहा, ''कोई कुछ भी सोचे, कितना भी अलायंस हो जाए. कितने भी लोग इकट्ठे हो जाएं.लेकिन पूरे देश की जनता मोदी जी के साथ है, क्योंकि एक भारत श्रेष्ठ भारत का मुद्दा लेकर पीएम मोदी आगे जा रहे हैं. देश का विकास कर रहे हैं. और इसलिए मैं विश्वास के साथ कहूंगा कि 2024 की लोकसभा की हांडी भी देश की जनता को साथ लेकर पीएम मोदी ही फोड़ेंगे. यह विश्वास देश की जनता के मन में है.''


दही हांडी के लिए हटाए गए प्रतिबंध- सीएम शिंदे
सीएम शिंदे ने ठाणे में दही हांडी कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने टेम्बी नाका में कार्यक्रम को संबोधित किया इसके लिए पहले उन्होंने आनंद आश्रम में जाकर श्रद्धांजलि दी. यह उनके मेंटर आनंद दीघे का दफ्तर था जहां से उन्होंने क्षेत्र में शिवसेना का कार्यभार देखा था. सीएम शिंदे ने कहा कि उत्सव के लिए बेहद उत्साह नजर आ रहा है औऱ उनकी सरकार ने सभी प्रतिबंधों को हटाने के लिए प्रयास किए हैं.



दही हांडी में भाग लेने वालों को दिया बीमा- सीएम शिंदे
सीएम शिंदे ने कहा कि दही हांडी के ह्युमन पिरामिड बनाने को उनकी सरकार ने पिछले साल अगस्त में एडवेंचर स्पोर्ट का दर्जा दिया था. जबकि इस दिन छुट्टी घोषित की गई है. साथ ही दही हांडी में हिस्सा लेने वालों का 10 लाख रुपये का बीमा भी कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस उत्सव में हिस्सा लेने वाले को यह ध्यान रखना चाहिए कि उत्सव से जुड़ी धार्मिक भावना संरक्षित रहें.


ये भी पढ़ें-  Dahi Handi: मुंबई में बीजेपी का 400 जगह दही हांडी कार्यक्रम, आदित्य ठाकरे के निर्वाचन क्षेत्र में बड़ा आयोजन