Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने रविवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि असली शिवसेना किसकी है, यह तय करने के लिए पाकिस्तान के प्रमाणपत्र की जरूरत है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित एक जनसभा में कहा था कि उन्हें लोगों से मिल रहे समर्थन को देखकर पाकिस्तान भी बता देगा कि असली शिवसेना किसकी है लेकिन निर्वाचन आयोग ऐसा नहीं कर सकता, क्योंकि वह ‘मोतियाबिंद से पीड़ित’ है.
ठाणे में आयोजित एक कार्यक्रम में उद्धव की टिप्पणी की तरफ इशारा करते हुए सीएम शिंदे ने कहा, 'जलगांव में किसी ने कहा कि पाकिस्तान को भी पता चल जाएगा कि असली शिवसेना किसकी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है कि शिवसेना किसकी है, यह तय करने के लिए पाकिस्तान के प्रमाणपत्र की जरूरत है.' निर्वाचन आयोग ने इस साल की शुरुआत में ठाकरे गुट को करारा झटका देते हुए ‘शिवसेना’ नाम और पार्टी का चुनाव चिह्न ‘धनुष और तीर’ शिंदे समूह को आवंटित कर दिया था. शिंदे और उनके समर्थक विधायकों की बगावत के चलते महाराष्ट्र में जून 2022 में उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार गिर गई थी.
महाराष्ट्र सरकार को लेकर संजय राउत का बड़ा दावा
उधर, ठाकरे गुट से सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र की सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने यह दावा किया कि शिंदे और फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार 15 दिनों में ही गिर जाएगी. राउत ने कहा, 'मैंने एकबार कहा था कि फरवरी तक सरकार गिर जाएगी लेकिन कोर्ट का फैसला देर से आ रहा है. यह सरकार टिकने वाली नहीं है. इसका डेथ वॉरंट जारी हो चुका है.वहीं, राउत के इस अनुमान के बाद पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि राज्य में कभी भी चुनाव हो सकते हैं और उनकी पार्टी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें-