Maharashtra News: एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के गुट वाली शिवसेना (Shiv Sena) में भी हलचल मची हुई है. इसको लेकर शिवसेना-यूबीटी ग्रुप के नेताओं का बयान भी सामने आ रहा है. वहीं अब इसको लेकर खुद सीएम शिंदे की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम शिंदे ने कहा कि मेरे नाराज होने की अफवाह फैलाई जा रही है. 


सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ''जो लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि मैं नाराज हूं. यह सिर्फ अफवाह है इस पर ध्यान न दिया जाए. अजित (पवार) जी के हमारे गठबंधन के साथ में आने के बाद अब हमें 200 से भी अधिक विधायकों का समर्थन प्राप्त है. पीएम मोदी जी के कार्यों से प्रभावित होकर अजित पवार हमारे गठबंधन के साथ आए हैं. मैं तो अपना काम कर रहा हूं. हमारे गठबंधन के कार्यों से प्रभावित होकर अजित हमारे साथ आए हैं.''


अजित दादा भी डबल इंजन के विचार को मानते हैं- सीएम शिंदे
सीएम एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया कि विरोधी उनको लेकर अफवाह फैला रहे हैं और उनका निशाना शिवसेना-यूबीटी के नेता थे. सीएम शिंदे ने कहा, "राज्य में जो डबल इंजन की सरकार हम कहते हैं, अजित दादा के भी वही विचार हैं. इसलिए वह साथ में आए. आगे तो और काम होगा. मजबूती से काम होगा.यह तो सब अफवाह है. उनकी पार्टी (शिवेसना-यूबीटी) की जो हालत है, वो हालत उन्हें देखना चाहिए, आत्म निरीक्षण करना चाहिए. दूसरा का घर देखने से पहले अपना घर देखना चाहिए कि ठीक है या नहीं. उनके रवैयै से उनका घर टूट गया है.हमलोग काम किए जा रहे हैं."


हमारे काम से विरोधियों के पेट में दर्द - सीएम शिंदे
सीएम शिंदे ने आगे कहा, ''मेरी भी विधायकों और सांसदों से बैठक हुई. पहले से ही वो (शिवसेना-यूबीटी) लोग कह रहे हैं कि सरकार जाएगी. तब भी जब शपथ भी नहीं हुआ था. दिन पर दिन यह सरकार मजबूत हो रही है. आज हमारे विधायक 200 के पार हो गए हैं. हमें पीएम मोदी का सपोर्ट है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी ध्यान देते हैं. जो भी हमारा प्रस्ताव जाता है, मान लिया जाता है. डबल इंजन की सरकार मजबूती से काम कर रही है इसलिए इनके पेट में दर्द हो रहा है.''


Maharashtra: उद्धव गुट के सांसद का बड़ा दावा- ' शिंदे गुट की शिवसेना के नाराज MLA मातोश्री को भेज रहे मैसेज'