Mumbai Beach Cleaning Drive: मुंबई के जुहू समुद्र तट पर सफाई अभियान (Cleanliness Drive) चलाया गया जिसमें सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), गवर्नर सीपी राधाकृष्णन और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी पहुंचे. सीएम एकनाथ शिंदे आज (21 सितंबर) यहां ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए. हाथ में ग्लव्स लगाए तीनों ने सफाईकर्मियों के साथ तट की सफाई में योगदान दिया.


सीएम एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''कोस्टल क्लीन-अप डे पर शुभकामनाएं देता हूं. 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू हुआ जो 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा. यह केवल 15 दिन का अभियान नहीं है. यह निरंतर चलने वाला अभियान है. डीप क्लीन ड्राइव मुंबई में शुरू हुआ फिर पूरे महाराष्ट्र में शुरू हुआ."


इससे प्रदूषण कम हुआ है. लोगों में जागरूकता आई है. एनजीओ और आम जनता इसमें शामिल होते हैं. 2014 में स्वच्छ भारत अभियान शुरू हुआ. कई लोगों ने टीका-टिप्पणी की थी लेकिन आज हम देखते हैं कि इसका क्या प्रभाव और परिणाम है. महाराष्ट्र को भी स्वच्छता महाराष्ट्र का प्रस्ताव मिला है.''






सीएम शिंदे ने कहा, ''केंद्रीय मंत्री ने रिसाइकिल की पॉलिसी भी पेश की है. इससे महाराष्ट्र को फायदा होगा. यहां के लोग जागरूक हैं. सभी लोग इसमें शामिल होते हैं. जिन्होंने इस सफाई अभियान में योगदान दिया, उनको शुभकामनाएं देता हूं.''


हमें महाराष्ट्र के तटीय इलाके को साफ रखना है - सीएम शिंदे
महाराष्ट्र के सीएम ने कहा, ''महाराष्ट्र के पास 720 किलोमीटर का कोस्टल एरिया है. हमें इसे साफ रखना है. हमने इसे स्वच्छता सेवा के जरिए शुरू किया है. जैसे ही हम स्वच्छ भारत अभियान का नाम लेते हैं, पीएम नरेंद्र मोदी का नाम मन में आता है और उनकी प्रेरणा से यह अभियान पूरे देश में चल रहा है. हमें सिंगल-यूज प्लास्टिक पर रोक लगानी चाहिए. हमने इस पर रोक लगाई है. 'एक पेड़ एक नाम' अभियान के जरिए हम बड़े पैमाने पर पेड़ लगा रहे हैं.''


ये भी पढे़ं- Watch: पुणे में जमीन धंस गए थे ट्रक और बाइक, कड़ी मशक्कत के बाद ऐसे निकाले गए बाहर, ड्राइवर ने कैसे बचाई थी जान?