Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच आज नई दिल्ली में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नवनिर्वाचित सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
महाराष्ट्र के सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में विकास कार्यों पर चर्चा की. शिवसेना सांसदों ने प्रधानमंत्री के साथ महाराष्ट्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी को विट्ठल रखुमाई की एक प्रतिमा भेंट की. पीएम मोदी ने सांसदों के साथ आधे घंटे तक चर्चा की और उनका उत्साहवर्धन किया.
वहीं इससे पहले हाल ही में बीजेपी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की थी. दोनों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी.
राज्य विधानसभा चुनाव के लिए यादव और वैष्णव को क्रमशः प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने के बाद यह पहली ऐसी बैठक थी. बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, पार्टी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार और राज्य के करीब 30 प्रमुख नेता शामिल हुए.
शेलार ने कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के लिए 'रोडमैप' तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "हम अपने सहयोगियों के साथ विधानसभा चुनाव जीतेंगे." बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सदस्य हैं.
वहीं उधर, शरद पवार ने रविवार को ऐलान किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाडी मिलकर चुनाव लड़ेगी. इस गठबंधन में शरद पवार की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस शामिल है.
ये भी पढ़ें