Maharashtra News: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर कांग्रेस को फटकार लगाई. एकनाथ शिंदे ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में हुए कई घोटालों के बारे में जानती है. बता दें कि देश में 2004-2014 के बीच यूपीए की सरकार थी.सीएम एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत में साथ ही भरोसा जताया कि महायुति महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 में से 9 सीटें जीत जाएगी जिनके लिए 12 जुलाई को मतदान कराया जाना है.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. हमने कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, ऑगस्टा हेलीकॉप्टर में खरीद हुए घोटाले समेत कई घोटाले देखे हैं. कांग्रेस का शासन कमिशन और भ्रष्टाचार के लिए था. नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में सीएम शिंदे कांग्रेस नेता नाना पटोले के उस बयान पर पलटवार कर रहे थे जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भ्रष्ट लोगों का नेता बताया था.
रविंद्र वायकर को लेकर पटोले ने दिया था बयान
दरअसल, पटोले का बयान उत्तर-पश्चिम मुंबई के शिवसेना सांसद रविंद्र वायकर को आर्थिक अपराध शाखा द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद आई थी. रविंद्र वायकर ने चुनाव से पहले शिंदे गुट की शिवसेना ज्वाइन कर ली थी. उन्हें जोगेश्वरी के लग्जरी होटल मामले में क्लीन चिट दी गई है. बता दें कि आर्थिक अपराध शाखा ने वायकर के खिलाफ दर्ज केस को क्लोज करते हुए कहा था कि यह केस बीएमसी की शिकायत और गलतफहमी पर आधारित थी.
अब केवल दाऊद को क्लीन चिट देना बाकी, संजय राउत का तंज
इस पर शिवसेना-यूबीटी ने भी हमला बोला था. उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने तंज करते हुए कहा था कि बस अब दाऊद को क्लीन चिट देना बाकी है. संजय राउत ने साथ ही मांग की थी कि अगर केस गलतफहमी पर आधारित था तो फिर आर्थिक अपराध शाखा के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- नासिक में महिला का तीन बेटियों के साथ कुएं में मिला शव, दो दिन पहले से थी लापता