Shrikant Shinde on Sanjay Raut: शिवसेना के ठाणे से सांसद और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बेटे श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) ने गुरुवार को शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को मानसिक रूप से बीमार बताया. इसके साथ ही उन्हें तत्काल चिकित्सा उपचार की जरूरत बताई. संजय राउत ने दो दिन पहले उन्हें मारने की सुपारी देने का सनसनीखेज आरोप लगाया था. जिसके बाद सांसद श्रीकांत शिंदे ने पलटवार किया. सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि मेरी पूरी सहानुभूति उनके (राउत) के साथ है. मैं उनके लिए बहुत चिंतित हूं. उन्हें सिजोफ्रेनिया जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं हैं
सुबह के मनोरंजन के लिए राउत जरूरी
सांसद श्रीकांत ने कहा कि महाराष्ट्र के रोजाना सुबह के मनोरंजन के लिए राउत जरूरी हैं. राज्य सरकार और उसके प्रमुख नेताओं पर हमला करने के लिए शिवसेना-यूबीटी नेता की हर रोज प्रथागत मीडिया ब्रीफिंग चलती है, चाहे वह देश में कहीं भी हों. हालांकि, राउत के आरोप की पृष्ठभूमि के खिलाफ सीएम शिंदे ने आश्चर्य जताया कि क्या शिवसेना-यूबीटी सांसद ने केवल सहानुभूति हासिल करने के लिए मौत की धमकी का दावा किया था. हालांकि आश्वासन दिया कि सरकार अभी भी मुद्दों की जांच करेगी और उचित कदम उठाएगी.
राउत की सुरक्षी बढ़ा दी गई
एक दिन पहले, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी जांच का वादा किया था. कांग्रेस के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण द्वारा उठाई गई धमकियों की आशंका के बीच राउत के लिए पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. राउत के आरोपों से नाराज शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पिछले दो दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में उनके खिलाफ कई पुलिस शिकायतें और मानहानि के मामले दर्ज किए हैं. वहीं ठाणे पुलिस की एक टीम बुधवार को नासिक में यात्रा के दौरान उनका बयान दर्ज करने गई थी. राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अपने खिलाफ दर्ज मामलों की चिंता नहीं है और वह सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे मेरे दुश्मन... हमारे बीच वैचारिक मतभेद', देवेंद्र फडणवीस का पलटवार