Eknath Shinde On Anil Deshmukh Bail: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को कथित धनशोधन (Money Laundering) के एक मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने जमानत दे दी. अनिल देशमुख की जमानत पर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम एकनाथ शिंदे ने अनिल देशमुख की जमानत को लेकर कहा कि ये कानूनी प्रक्रिया है इस पर क्या टिप्पणी करें. 


बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति एन जे जामदार ने अनिल देशमुख की जमानत का आदेश सुनाया. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी हाई कोर्ट को निर्देश दिया था कि वह एनसीपी नेता की याचिका पर तेजी से सुनवाई और फैसला करें. क्योंकि यह मामला पिछले छह महीने से लंबित है. वहीं एनसीपी नेता अनिल देशमुख के वकील विक्रम चौधरी और अनिकेत निकम ने दलील दी कि उनकी उम्र (72), स्वास्थ्य और उनकी कोई आपराधिक छवि नहीं होने को देखते हुए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए.


अनिल देशमुख को ED ने साल 2021 में किया था गिरफ्तार


हालांकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अर्जी का यह कहते हुए विरोध किया कि देशमुख को ऐसी कोई बीमारी नहीं है, जिसका जेल अस्पताल में इलाज नहीं किया जा सकता. बता दें कि ईडी ने देशमुख को नवंबर 2021 में गिरफ्तार किया था और वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने के बाद ईडी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था. ईडी ने दावा किया कि देशमुख ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और मुंबई के विभिन्न बार और रेस्तरां से 4.7 करोड़ रुपये जुटाए. ईडी ने आरोप लगाया गया कि गलत तरीके से अर्जित धन को नागपुर स्थित श्री साई शिक्षण संस्थान को भेजा गया, जो उनके परिवार द्वारा नियंत्रित एक शैक्षणिक ट्रस्ट है.


Maharashtra: दिवाली पर 100 रुपये में मिलेगा रावा, तेल, शक्कर और चना दाल का पैकेट, शिंदे सरकार का फैसला


Mumabi News: शिवसेना सांसद संजय राउत को नहीं मिली राहत, अदालत ने हिरासत बढ़ाई, अब इस तारीख को होगी सुनवाई