Maharashtra Majhi Ladki Bahin Yojana News: महाराष्ट्र में 'लाड़ली बहन' योजना को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हर जिले, तहसील और पूरे राज्य में अब तक डेढ़ करोड़ बहनों ने फॉर्म भरे हैं. इसमें से 33 लाख बहनों के खाते में 990 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. यह हमारा पहला ट्रायल रन था. हमारी सभी बहनें आनंद उत्सव मना रही हैं. हमने कहा था कि रक्षाबंधन से पहले हमारी बहनों के खाते में दो किस्त जमा हो जाएगी. 17 अगस्त को जिन बहनों के खाते में पैसे नहीं पहुंचे, उनके खाते में भी पैसे जमा हो जाएंगे और उनको इसका फायदा मिलेगा. 


सीएम शिंदे ने विपक्ष पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, "विपक्ष लगातार इस योजना पर सवाल उठा रहा था, कह रहा था कि पैसे कहां से देंगे, ये चुनावी जुमला है, ये सरकार की फंसाने वाली योजना है और अब पैसे आने के बाद कह रहे हैं कि पैसे जल्दी निकाल लो, नहीं तो सरकार पैसे वापस ले लेगी."


सीएम शिंदे ने कहा, "हमारी सरकार पैसा देने वाली है, लेने वाली नहीं है. इससे पहले वाली सरकार लेनी वाली थी. हफ्ता भी लेने वाली थी. हमारी सरकार बहनों के खाते में हफ्ता देने वाली सरकार है, इसलिए हमने विपक्ष के लोगों से हमारी बहनों को सावधान रहने के लिए कहा है. ये सौतेले और दुष्ट भाई हैं, इनका ध्यान रखो. ये लोग कोर्ट में इस योजना को रद्द करने के लिए भी गई थे. लेकिन, कोर्ट को मैं धन्यवाद देता हूं, कोर्ट ने भी हमारी बहनों के पक्ष में निर्णय दिया है." 



शिवसेना यूबीटी नेता ने बोला था हमला
'लाड़ली बहन' योजना को लेकर शिवसेना यूबीटी नेता आनंद दुबे ने निशाना साधते हुए कहा कि महायुति सरकार को पता चल गया है कि आगे उनकी सरकार सत्ता में आने वाली नहीं है, जिसकी वजह से वो लाड़ली बहन और लाड़ला भाई योजना लेकर आ रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लिए पूरे राज्य की महिलाओं ने आवेदन किए हैं. इसके तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपये जमा किए जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: 'MVA के CM फेस के नाम का ऐलान...', महाराष्ट्र चुनाव से पहले नाना पटोले का उद्धव ठाकरे की टेंशन बढ़ाने वाला बयान