CM Eknath Shinde on Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को माझी लड़की बहीण योजना में 2.5 करोड़ महिलाओं को शामिल करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा, 'लाडकी बहन योजना के खिलाफ कोर्ट जाने वालों को सावधान रहने की जरूरत है. जो लोग हमारी योजना में बाधा डाल रहे हैं, उन्हें सही समय पर जूते दिखाए जाएंगे. उनसे पूछिए, आप हमारी योजना को क्यों रोकना चाहते हैं, आप हमारी योजना को क्यों बदनाम करना चाहते हैं, आप हमारी योजना के खिलाफ कोर्ट क्यों जा रहे हैं?'
‘सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए’
सीएम एकनाथ शिंदे ने माझी लाडकी बहीन योजना को लेकर कहा, "हम सोने की चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए, हम किसान परिवार से हैं. गरीबी का अनुभव करने के बाद हम समझ गए हैं कि इस तरह की योजना क्यों जरूरी है, हम 1500 रुपये की कीमत जानते हैं."
‘सौतेले भाइयों से सावधान रहने की जरूरत’
पहले भी सीएम एकनाथ शिंदे माझी लड़की बहिन योजना को लेकर विपक्ष पर हमला बोल चुके हैं. उन्होंने कहा कि जब से हमने योजना शुरू की है, उनके पेट में दर्द रहने लगा है सीएम शिंदे ने कहा पहले मेरी एक ही सखी बहन थी, अब महाराष्ट्र में लाखों बहनें हैं. वर्तमान में लड़की बहिन योजना बहुत लोकप्रिय है लेकिन कई सौतेले भाई भ्रम पैदा कर रहे हैं, ताकि इस योजना का लाभ न मिले.
क्या है माझी लाडकी योजना?
मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार की तर्ज पर महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन सरकार ने माझी लाडकी बहीण योजना शुरू की है. इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को सरकार की तरफ से 1500 रुपये हर महीने दिए जाते जा रहे हैं. यह रकम सीधे महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांस्फर किए जाते है. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से आम बजट पेश करते हुए लाडकी बहिन योजना 2024 की घोषणा की गई थी.
यह भी पढ़ें: Patra Chawl Scam: पात्रा चॉल घोटाला मामले में महिला गवाह को मिली धमकी, संजय राउत के खिलाफ बयान बदलने का आरोप!