Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता की नजर अब नेता विपक्ष के पद पर है क्योंकि एमवीए सहयोगी नहीं चाहते कि वह मुख्यमंत्री बनें. विशेष रूप से, शिवसेना (यूबीटी) विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा करने पर जोर दे रही है, लेकिन सहयोगी कांग्रेस और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) से समर्थन हासिल करने में विफल रही है.


सीएम शिंदे ने जालना जिले में एक सार्वजनिक बैठक में कहा अपने गठबंधन सहयोगियों से समर्थन की कमी के बावजूद ठाकरे मुख्यमंत्री पद दोबारा हासिल करने की महत्वाकांक्षा पाले हुए हैं. कभी ठाकरे मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते थे लेकिन अब उनके गठबंधन सहयोगी भी उन्हें उस पद पर नहीं देखना चाहते. उन्होंने कहा कि उद्धव की नजर अब नेता विपक्ष के पद पर है. उन्होंने कहा मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. शिंदे ने महायुति के दोबारा सत्ता में आने के बाद मराठवाड़ा क्षेत्र के लिए जल ग्रिड योजना लागू करने का वादा किया. शिवसेना (यूबीटी) के नेता हिकमत उढाण इस अवसर पर शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए.


दशहरा रैली में एक-दूसरे पर बोला था हमला 
इससे पहले सीएम एकनाथ शिंदे और शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने अपनी-अपनी पार्टी की दशहरा रैली में एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला था. रैली के दौरान सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे की पार्टी की तुलना औवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से की थी. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम की तरह उद्धव की पार्टी भी मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति पर ही निर्भर है. 


वहीं, ठाकरे ने कहा कि महायुति सरकार ने केवल वोटों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति बनवाई थी, जो ढह गई. उन्होंने कहा कि हम जब सत्ता में आएंगे तो महाराष्ट्र के हर जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बनवाएंगे. छत्रपति शिवाजी महाराज को वो अपना वोट बैंक मानते हैं और हम उन्हें भगवान मानते हैं.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में आज होगी विधानसभा चुनाव की घोषणा? मिले ये बड़े संकेत