CM एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर बड़ा निशाना, 'कुछ सीटें जीत गए क्योंकि कांग्रेस...'
Shiv Sena Foundation Day: सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बालासाहेब ने नाम पर वोट मांगने का अधिकार नहीं है.
शिवसेना के स्थापना दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि आपका हिंदुत्व कहां चला गया. आपको बालासाहेब ठाकरे के नाम पर वोट मांगने का अधिकार नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के वोट बैंक की वजह से शिवसेना (यूबीटी) को लोकसभा चुनाव में कुछ सीटों पर जीत हासिल हुई.
उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए सीएम शिंदे ने कहा, "आपने वोट बैंक की राजनीति के लिए बालासाहेब की विचारधारा को त्याग दिया." उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली सीटों के लिए शिवसेना के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताया.
सीएम शिंदे ने कहा कि हमने महायुति को आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मजबूत करना है. उन्होंने कहा, "मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आने वाले विधानसभा चुनावों में हम ज्यादा सीटें जीतेंगे."
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस के साथ है. लेकिन हमें ये पसंद आया इसलिए हम उनसे अलग हो गए और असली शिवसेना बनाई. लोग हम पर भरोसा करते हैं और हम ही असली शिवसेना हैं.
वहीं शिवसेना नेता रामदास कदम ने इस मौके पर अपने संबोधन में 100 विधानसभा सीटों पर दावा ठोक दिया. उन्होंने कहा, "मैं सीएम एकनाथ शिंदे ने निवेदन करूंगा कि वो बीजेपी से कहें कि हमें महाराष्ट्र में 100 विधानसभा सीटें चाहिए. हम लोग निश्चित तौर पर इसमें से 90 सीटें जीतेंगे." बता दें कि महाराष्ट्र में एनडीए के घटक दलों के बीच विधानसभा चुनावों के लिए सीट शेयरिंग होनी बाकी है. राज्य में अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी (अजित पवार) गुट शामिल हैं. तीनों दलों का इस बात पर जोर है कि विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर लड़ेंगे. ये पहली बार होगा जब एनडीए नई शक्ल में विधानसभा चुनाव में उतरेगी.
लोकसभा चुनाव में मुसलमानों के वोट मिलने पर उद्धव ठाकरे बोले, 'मुझे हिंदुओं का...'