CM Eknath Shinde Targets Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिदें (Eknath Shinde) ने शुक्रवार को ठाणे (Thane) में एक सभा को संबोधित करने के दौरान शिवशेना (Shiv Sena) (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की आलोचना की. उन्होंने बीजेपी (BJP) के साथ गंठबंधन  तोड़ने और चुनावी जीत  के लिए  बाल ठाकरे (Bal Thackeray) और पीएम मोदी (Narendra Modi) के नाम का इस्तेमाल करने के लिए उनकी आलोचना की. 


सीएम शिंदे ने कहा "इन लोगों ने बाल ठाकरे और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का उपयोग किया और वोट मांगे. इसके बाद इन्होंने काग्रेंस के साथ हाथ मिला लिया और उन्हें (बाल ठाकरे और पीएम मोदी) धोखा दिया. इन लोगों ने वोटर्स को छोड़ दिया. इतना ही नहीं लोगों इन लोगों ने सत्ता के लिए जनादेश का दुरुपयोग किया. फिर असली गद्दार कौन है." सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने बाल ठाकरे के अनुच्छेद 370 को खत्म करने के सपने को पूरा किया, लेकिन उद्धव ठाकरे ने उनके साथ धोखा किया. 


सीएम शिंदे ने क्या कहा
साथ ही सीएम शिंदे ने ये भी कहा कि बहुत लोग हैं, जो उनकी सरकार की पहुंच को पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी उनके आधिकारिक (सीएम हाउस) आवास 'वर्षा' के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं.  सीएम ने कहा कि शिवशेना ने गठबंधन में बीजेपी के साथ इमानदारी से व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि 2017 में बीएमसी चुनावों के बाद बीजेपी उसमें सत्ता में दावा कर सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और शिवशेना को इजाजत दी की वो बीएमसी में अपना शाशन जारी रखे. 


सीएम ने आगें कहा कि उनके (बीजेपी ) के पास पर्याप्त थी, लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दिल दिखाते हुए शिवशेना को सरकार चलाने की इजाजत दी. इतना ही नहीं उन्होंने उद्धव ठाकरे के शाशन का जिक्र भी किया. सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शाशन का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार में कोई निर्णय नहीं लिया गया. वहीं अब हमारे साथ अजित पवार भी हमारी गति बढ़ाने के  लिए आ गए हैं.


Maharashtra Politics: शिव सेना पर कैसे भारी पड़े अजित पंवार, मंत्रालयों के बंटवारे से समझिए पूरा समीकरण