Maharashtra News: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने प्याज उत्पादक किसान के हक में बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने प्याज निर्यात शुल्क 40 प्रतिशत से हटाकर 20 प्रतिशत कर दिया है. ऐसे में सरकार के फैसले का महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के इस फैसले से महाराष्ट्र के लाखों किसानों को फायदा होगा.


सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मैं महाराष्ट्र के सभी प्याज किसानों की ओर से प्याज निर्यात पर न्यूनतम शुल्क हटाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं. प्याज पर निर्यात प्रतिबंध पहले ही हटा लिया गया था, लेकिन निर्यात शुल्क लगाया गया था. इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा."


इस फैसले से किसानों की बढ़ेगी आय- सीएम शिंदे
सीएम शिंदे ने आगे कहा कि "इस संबंध में मैंने केंद्र से भी अनुरोध किया था. न्यूनतम निर्यात शुल्क (550 डॉलर प्रति टन) हटाने का फैसला महाराष्ट्र के हजारों प्याज उत्पादकों के लिए एक बड़ी राहत है. इससे प्याज के निर्यात में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी और किसानों की आय भी बढ़ेगी."






केंद्र सरकार ने प्याज निर्यात पर 550 डॉलर प्रति टन की मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस की शर्त शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से हटा ली है. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि 'प्याज निर्यात पर मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस की शर्त तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक के लिए हटा दी गई है.' इस कदम से किसानों को फायदा होने की संभावना है, हालांकि, निर्यात खोलने से देश में प्याज का भाव चढ़ सकता है.



यह भी पढ़ें: सीताराम येचुरी के निधन पर शरद पवार ने जताया दुख, 'मजदूरों-किसानों के अधिकार की आवाज खो गई'