Maharashtra News: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि उनकी सरकार प्याज (Onion) के मुद्दे पर किसानों के साथ खड़ी है. और नाफेड (NAAFED) के 13 केंद्रों पर खरीदारी जारी है. उन्होंने साथ ही कहा कि इन केंद्रों पर खरीदारी बढ़ाने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय से अनुरोध की गई है. सीएम शिंदे की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य के किसान प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं.
सीएम शिंदे ने कहा, ''प्याज के मुद्दे पर राज्य सरकार किसानों के साथ है. नाफेड के 13 केंद्रों पर खरीदारी जारी है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय और केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय से अनुरोध किया गया है कि इन केंद्रों पर खरीदारी बढ़ाई जाए. अब तक नाफेड द्वारा 500 मीट्रिक टन प्याज खऱीदे गए हैं. किसानों के पास प्याज की उपलब्धता को देखते हुए ऐसे खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग चिट्ठी के जरिए की गई है.''
सरकार के फैसले का विरोध कर रही कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी
केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाया है. यह फैसला 31 दिसंबर तक बरकरार रखने का फैसला किया है. सरकार ने ऐसा फैसला घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए किया है लेकिन प्याज उत्पादन इसका विरोध कर रहे हैं. उधर, महाराष्ट्र के नासिक जिले में कई बिक्री केंद्रों में प्याज की नीलामी पर सोमवार को रोक लगा दी गई थी. हालांकि आश्वासन के बाद गुरुवार को नीलामी शुरू की गई लेकिन प्याज की मन मुताबिक कीमत न मिलने पर यह नीलामी थोड़ी देर में ही बंद कर दी गई. उधर, सरकार का यह कहना है कि वह नाफेड के जरिए प्याज खरीद रही है. वहीं, राज्य की विपक्षी कांग्रेस और शरद पवार के गुट वाली एनसीपी ने निर्यात शुल्क बढ़ाने के लिए खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें- Nashik: वादे के मुताबिक नहीं मिली प्याज की कीमत, नाराज किसानों ने मंडियों में नीलामी फिर रोक दी