Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पांच राज्यों में हो रहे चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) को समर्थन देने का एलान किया है. इसको लेकर उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन्होंने अपनी पार्टी के सभी पदाधिकारियों को बीजेपी की सहायता करने के निर्देश दिए हैं.
एकनाथ शिंदे ने जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखकर कहा, ''मेरे नेतृत्व में शिवसेना हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की हिंदुत्व की विचारधारा का पथ प्रदर्शक है. उस परंपरा का अनुसरण करते हुए हमने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को ज्वाइन किया है.''
सीएम शिंदे ने लिखा, ''शिवसेना भारत के ज्यादार राज्यों में सक्रिय है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हो रहे चुनाव को देखते हुए शिवसेना ने सक्रिय रूप से भाग लेने और बीजेपी के उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है. मैंने उन राज्यों के शिवसेना की सभी इकाइयों को आदेश को दिया है कि बीजेपी की इकायों का साथ देकर कैम्पेन करें.''
शिंदे ने जेपी नड्डा से की यह अपील
सीएम ने कहा, ''मैंने राहुल शिवाले, आशीष कुलकर्णी और अभिजीत अद्सुल से कहा है कि वे भागीदारी की प्रक्रिया के ब्यौरा को जानने के लिए बीजेपी की प्रदेश इकाई के साथ समन्वय करें." सीएम शिंदे ने जेपी नड्डा से अपील की है कि वे बेहतर समन्वय के लिए बीजेपी के मुख्यालय से एक व्यक्ति की नियुक्त करें.
इन राज्यों में दिवाली के बाद मतदान
वहीं, पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव की बात करें तो राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान है, जबकि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर मतदान कराया जाएगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना था जिसमें पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है और अब 17 नवंबर को अंतिम चरण का चुनाव होगा. तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और यहां यह बेहतर स्थिति में हैं. वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. तीनों ही राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. वहीं, तेलंगाना में भी बीजेपी में बीआरएस को कड़ी चुनौती दे रही है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: ‘जो बिहार में संभव है वो महाराष्ट्र में क्यों नहीं’, आरक्षण के मुद्दे पर बोले अशोक चव्हाण