Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे ने की मोहन भागवत के बयान की तारीफ, नुपुर शर्मा मामले में बीजेपी पर बोला हमला
Aurangabad CM Uddhav Rally: औरंगाबाद में एक रैली के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे बीजेपी पर जमकर हमला बोला. वहीं इस दौरान उन्होंने RSS चीफ मोहन भागवत की तारीफ भी की.
CM Uddhav Thaceray In Aurangabad: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने औरंगाबाद (Aurangabad) की एक रैली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की तारीफ की है. दरअसल बीते दिनों मोहन भागवत ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि हर मस्जिद में शिवलिंग देखने की जरूरत नहीं है. उनके इसी बयान को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने सराहा है. बता दें कि पिछले महीने ही मुंबई में हुई एक रैली में ठाकरे ने कहा था कि आजादी की लड़ाई में संघ का कोई योगदान नहीं था.
बीजेपी नेताओं के कारण भारत को झुकना पड़ा- ठाकरे
औरंगाबाद के संभाजीनगर में हुई शिवसेना की रैली में पार्टी प्रमुख ने लगभग 50 मिनट तक कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. वहीं इसी मौके पर सीएम ठाकरे ने कहा कि बीजेपी के नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणियों के कारण देश को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और अरब देशों ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत पर ‘‘माफी मांगने का दबाव डाला.’’ ठाकरे ने यह भी कहा कि एक तरफ महंगाई बढ़ रही है और (डॉलर के मुकाबले) रुपया कमजोर होता जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ मस्जिद में शिवलिंग ढूंढने की चिंता है.
Mumbai News: Bandra में 3 मंजिला मकान गिरा, हादसे में 1 की मौत, 22 घायल
बीजेपी का बयान देश का बयान नहीं- ठाकरे
ठाकरे ने कहा, ‘‘बीजेपी प्रवक्ता या बीजेपी द्वारा बोले गए शब्द, किसी भी मुद्दे पर भारत का रुख नहीं हो सकते. बीजेपी प्रवक्ता द्वारा उपयोग किए गए शब्दों (पैगंबर मोहम्मद के लिए) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि खराब की. इससे बीजेपी की नहीं बल्कि मेरे देश की छवि खराब हुई.’’ ठाकरे ने कहा, ‘‘मैं (राषट्रीय स्वयंसेवक) संघ प्रमुख मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें बीजेपी से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद थी, जैसा आज देखने को मिल रहा है.’’
Mumbai News: IIT बॉम्बे इस बार मानसून के समय करने जा रहा ये खास काम, मुंबईवासियों को होगा बड़ा फायदा