Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जनता को संबोधित किया है. फेसबुक लाइव के जरिए अपने संबोधन में उन्होंने एकनाथ शिंदे को मैसेज देते हुए कहा कि अगर आपको मेरा इस्तीफा चाहिए तो सामने आकर बात कीजिए मैं अपना इस्तीफा देने को तैयार हूं. सीएम ने कहा कि वे अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. पद आते जाते रहते हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि सीएम बने रहने की कोई इच्छा नहीं है, हमारा प्रेम बना रहेगा.


उद्धव ठाकरे के संबोधन की दस बड़ी बातें



  • हमारे हिंदुत्व में कोई बदलाव नहीं आया है. हम हिंदुत्व से नहीं भटके हैं. हिंदुत्व और शिवसेना एक दूसरे से जुड़े हैं.

  • बाला साहब और अब की शिवसेना में क्या फर्क है, ये बाला साहब वाली ही शिवसेना है.

  • मैं मानता हूं कि हमारे कई विधायक गायब हैं. मैं कोई जिम्मेदारी लेता हूं तो उसे जिम्मेदारी से पूरा करता हूं. शिवसेना प्रमुख को दिया हर वचन पूरा किया.

  • शरद पवार और सोनिया गांधी ने मुझ पर भरोसा जताया. मुझे मुख्यमंत्री बनाने में शरद पवार का सबसे बड़ा हाथ है.

  • शरद पवार के आग्रह पर मैं सीएम बना. मुझे कोई अनुभव नहीं था. मैं नगरसेवक भी कभी नहीं रहा. 

  • मुझे दुख इस बात का है कि कोंग्रेस और NCP अगर कहती है कि उद्धव ठाकरे CM नहीं चाहिए तो समझ सकते थे. अपने लोगों अब कह रहे हैं तो मैं तुरंत इस्तीफ़ा देने को तैयार हूं. 

  • मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. एकनाथ शिंदे को सूरत जाने की क्या जरूरत थी. मेरे सामने आइए मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. पद आते जाते रहते हैं. 

  • एक बार आएं या वहां से फोन कीजिए कि मेरा फेसबुक देखा है.

  • मैं मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन कोई शिवसैनिक ही मुख्यमंत्री बने इससे मुझे खुशी होगी. सीएम पद पर रहने की मेरी कोई इच्छा नहीं, हमारा प्रेम बना रहेगा. 

  • ये मेरा नाटक नहीं है. संख्या जिसके पास ज़्यादा होती है वही जीतता है. कितने लोग मुझे अपना मानते हैं और और मेरे खिलाफ वोट करते हैं तो ये मेरे लिए शर्मनाक बात है. मुख्यमंत्री पद पर बने रहना मेरी कोई इच्छा नहीं है.


Maharashtra Political Crisis: क्या बीजेपी की तरफ से कोई प्रस्ताव मिला? एकनाथ शिंदे ने दिया ये जवाब


Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में खतरे में ठाकरे की सरकार, इस बीच किस रणनीति पर काम कर रही है बीजेपी?