CM Uddhav Thackeray Rally Today: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज बुधवार को राज्य के औरंगाबाद (Aurangabad) में एक रैली को संबोधित करेंगे. यह रैली शाम को 6 बजे संभाजीनगर में होनी है. पार्टी की यह मेगा रैली 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से कुछ दिन पहले हो रही है. रैली का स्थान पार्टी के लिहाज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) और बीजेपी (BJP) के देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) द्वारा पिछले महीने औरंगाबाद में ही रैली की भारी भीड़ को संबोधित किया गया था. वहीं शहर में मानसून के बाद निकाय चुनाव भी होने हैं.
पिछले महीने मुंबई रैली में ये रहे थे निशाना
इससे पूर्व पिछले महीने सीएम ठाकरे ने मुंबई में शिवसेना की एक रैली को संबोधित किया था. जहां उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा था कि, आरएसएस का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं रहा. उन्होंने कहा कि, बाल ठाकरे ने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया था. मेरे परिवार ने स्वतंत्रता की लड़ाई में साथ दिया था. इतना ही नहीं उद्धव ठाकरे ने बाबरी मस्जिद को गिराए जाने का जिक्र करते हुए कहा था कि, बाबरी को बीजेपी ने नहीं बल्कि शिवसैनिकों ने गिराया था.
इस अवसर पर हो रही यह रैली
बताते चलें कि आज औरंगाबाद के संभाजीनगर में होने वाली यह रैली मराठवाड़ा में शिवसेना की पहली शाखा स्थापित होने की 37वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है. इस रैली में सीएम ठाकरे के साथ पार्टी के और बड़े नेताओं के रहने की उम्मीद है. वहीं हाल के समय में एक प्रमुख प्रतिद्वंदी बनकर उभरी राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और पहले से ही मैदान में मौजूद बीजेपी से निपटना शिवसेना और उद्धव ठाकरे के लिए दोहरी चुनौती साबित हो रही है.
Pandavakda Dam: मॉनसून के दौरान पर्यटकों के लिए बंद रहेगा पांडवकड़ा डैम, जानिए वजह