Women's Day 2022: महिला दिवस पर बोले CM उद्धव ठाकरे, सिर्फ रसोई और बच्चों को पालने के लिए नहीं हैं महिलाएं
Women's Day 2022: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि महिलाओं के उत्थान की योजनाएं लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे.
Women's Day 2022: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि महिलाओं के उत्थान की योजनाएं लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण की नीति जल्द ही शुरू की जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई देते हुए ठाकरे ने कहा कि महिलाएं महज रसोई और बच्चों को पालने तक ही नहीं सीमित है, बल्कि सभी क्षेत्रों में पुरुषों से बराबरी करने के लिए इन कर्तव्यों से कहीं आगे निकल गयी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नेता होने के नाते यह देखना हमारा कर्तव्य है कि हम किस तरह से महिलाओं की मदद कर सकते हैं.’’
उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए पर्याप्त कानून, सुविधाएं और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा होना चाहिए तथा उनके बीच जागरूकता पैदा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही नयी महिला सशक्तिकरण नीति लायी जाएगी और महाविकास आघाडी सरकार महिलाओं के लिए इन योजनाओं को लागू कर उनका कल्याण करने के लिए प्रतिबद्ध है.
ठाकरे ने कहा कि महिलाओं में सभी क्षमताएं रखती हैं लेकिन उन्हें अवसर मिलने की जरूरत है. महिला पुलिसकर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता, चिकित्सक और नर्स ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान कड़ी मेहनत की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिला पुलिस अधिकारियों के कामकाजी घंटे कम करके आठ घंटे कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें