CNG Price In Mumbai: चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से इस महीने कभी भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीखों की घोषणा की जा सकती है. इसी बीच चुनाव तारीखों के एलान से पहले लोगों के लिए एक राहत की खबर है. महाराष्ट्र के मुंबई में सीएनजी के दाम 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम तक घटाए गए गए हैं. इस समय महगाई से लोग परेशान हैं. ऐसे में सीएनजी के दाम में कटौती लोगों के लिए राहत की बात है. दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र की महानगर गैस (MGL) ने सीएनजी का दाम 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम घटाए हैं.


इस कारण की गई सीएनजी की कीमत में कटौती 
मंगलवार देर शाम जारी बयान में कंपनी ने कहा कि गैस की उत्पादन लागत में कमी के कारण कीमतों में कटौती की गई है. कंपनी की ओर से कहा गया कि गैस की प्रोडक्शन लागत में कमी आई है. इसी कारण सीएनजी की कीमत में कटौती की गई है. यह कटौती पांच मार्च की मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं. गैस की प्रोडक्शन लागत में कमी के चलते ऐसी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में देश के अन्य हिस्सों में भी सीएनजी के दाम घट सकते हैं.


MGL देश की आर्थिक राजधानी में में करती है गैस सप्लाई
बता दें कि, सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम घटाने के बाद सीएनजी का दाम 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. एमजीएल मुख्य तौर पर देश की आर्थिक राजधानी में मुंबई में गैस की सप्लाई और बिक्री करती है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तो सीएनजी के दाम घट गए हैं, लेकिन अभी देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों सीएनजी की कीमत स्थिर हैं. अभी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 76.59 रुपये प्रति किलोग्राम है.


ये भी पढ़ें- 'बेटी को सीएम बनाना है...', परिवारवाद का जिक्र कर शरद पवार पर अमित शाह का निशाना