एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उठाया बड़ा कदम, ट्रांजिट बेल के लिए HC का किया रुख
Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी मामले में मद्रास हाईकोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की है.

Comedian Kunal Kamra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया है. कुणाल कामरा ने अपने शो में एकनाथ शिंदे को लेकर जो विवादित टिप्पणी की थी, उसके बाद मुंबई की खार पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. अब अपने खिलाफ इसी एफआईआर के संबंध में उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट की ओर रुख किया है.
जानकारी के मुताबिक, कुणाल कामरा ने गुरुवार देर रात हाईकोर्ट के सामने ई-फाइलिंग के जरिए याचिका दायर की है. कुणाल कामरा ने इस दौरान तर्क में कहा है कि वो उन पर लगे अपराधों में निर्दोष हैं और उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. कुणाल कामरा ने गाने के अंदाज में कहा था, ''ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, हाय....एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए. मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए...'' उनके इस तंज को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट किया. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया.
ऐसे में कामरा के इस बयान से एकनाथ शिंदे गुट नाराज हो गया और उनके ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी किया. इसके अलावा कुणाल ने जिस होटल में शिंदे पर तंज किया वहां जमकर तोड़फोड़ की गई और अब उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल यह पहली बार नहीं है जब कुणाल कामरा अपने बयानों के कारण विवादों में आए हैं.
हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे- CM फडणवीस
इस विवाद पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया था. फडणवीस ने कहा, "स्टैंडअप कॉमेडियन कामरा ने जिस तरह से एकनाथ शिंदे का अपमान करने की कोशिश की है, वह गलत है. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. लोगों ने 2024 के विधानसभा चुनाव में हमें वोट दिया है और हमारा समर्थन किया है. जो देशद्रोही थे, उन्हें लोगों ने घर भेज दिया है. बालासाहेब ठाकरे के जनादेश और विचारधारा का अपमान करने वालों को लोगों ने उनकी जगह दिखा दी है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

