Maharashtra Covid-19 Vaccination: महाराष्ट्र राज्य पिछले 25 दिनों में अपनी अनुमानित किशोर आबादी की आधी आबादी को कोविड -19 वैक्सीन की सिंगल डोज दिया है. 15 से 17 वर्ष के बीच की आबादी को वैक्सीनेटेड करने का अभियान 3 जनवरी 2022 से शुरू किया गया था. इस आयु वर्ग के बच्चों को अभी तक कुल 30.9 लाख खुराक दी जा चुकी है. हालांकि राज्य का कवरेज अब भी राष्ट्रीय औसत 59 प्रतिशत से कम है.
महाराष्ट्र में 51 फीसदी बच्चों ने वैक्सीन की पहली डोज ली है
15 से 17 आयु वर्ग के महाराष्ट्र में अनुमानित 60.63 लाख बच्चे हैं. अधिकारियों ने बताया कि 51% बच्चों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ सचिन देसाई ने कहा, "हमारा लक्ष्य इस समूह के सभी लोगों को फरवरी तक कवर करना है." उन्होंने कहा कि कॉलेजों और स्कूलों के फिर से शुरू होने से इस अभियान में तेजी आने की उम्मीद है. हाल ही में, इस समूह के लिए औसत दैनिक टीकाकरण संख्या शुरुआती दिनों में लगभग एक लाख से गिरकर 45,000-50,000 हो गई है.
महाराष्ट्र में इन जिलों में सबसे ज्यादा वैक्सीन दी गई
महाराष्ट्र में 15 से 17 आयुवर्ग के बच्चों को वैक्सीन देने वाले जिलों में पुणे में 2 लाख 85 हजार 767 और ठाणे में 2 लाख 53 हजार 977 ने सबसे अधिक खुराक दी है, इसके बाद मुंबई में 2 लाख 41 हजार 392 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. वहीं भंडारा और कोल्हापुर जैसे जिलों में 76 फीसदी और 68 फीसदी किशोरों को टीके की पहली खुराक दी गई है.
मुंबई में अगले 10 दिनों में 75 प्रतिशत से ज्यादा के टारगेट को पूरा करना है
वहीं बीएमसी के अतिरक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि मुंबई में भी कोरोना वैक्सीन ड्राइव में तेजी आएगी इसके लिए स्कूलों और कॉलेजों में कैंप लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि, “ हमारा लक्ष्य अगले 10 दिनों में 75 प्रतिशत से ज्यादा के टारगेट को पूरा करना है. गौरतलब है कि मुंबई में 15-17 आयु वर्ग में अनुमानित 6.12 लाख बच्चों की आबादी में से 2.41 लाख ने वैक्सीन की पहली डोज ली है.
ये भी पढ़ें