Congress 10 Member Committee For Maharashtra: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है. महाविकास अघाड़ी में सीटों के आवंटन के लिए कांग्रेस ने 10 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने नेताओं से विचार विमर्श के बाद ये कमेटी बनाई है.


कांग्रेस अध्यक्ष ने महाविकास अघाड़ी सहयोगियों के साथ बातचीत के लिए महाराष्ट्र प्रदेश और मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के लिए 10 नेताओं के नाम के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है.


महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी में कौन-कौन नेता शामिल?


पार्टी के बयान में कहा गया है कि महाविकास अघाड़ी के सहयोगियों के साथ तत्काल प्रभाव से बातचीत हो रही है. महाराष्ट्र पीसीसी समिति में प्रदेश यूनिट के प्रमुख प्रमुख नाना पटोले, बालासाहेब थोराट, विजय वडेट्टीवार, पृथ्वीराज चव्हाण, नितिन राउत, आरिफ नसीम खान और सतेज (बंटी) पाटिल शामिल हैं.


मुंबई कांग्रेस कमेटी में कौन-कौन?


विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुंबई कांग्रेस के अलग कमेटी बनाई गई है. मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी में वर्षा गायकवाड़, अशोक जगताप (भाई जगताप) और असलम शेख शामिल है.


बता दें कि कांग्रेस राज्य में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार गुटी की पार्टी एनसीपी (SP) के साथ गठबंधन में है और उसने गठबंधन के हिस्से के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा था. लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था. राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से एमवीए को इस चुनाव में 30 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. 


महाराष्ट्र में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 13 सीटों पर कामयाबी मिली थी. शिवसेना (यूबीटी) को 9 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि शरद पवार की पार्टी को इस चुनाव में 8 सीटों पर सफलता मिली. एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत के बाद कांग्रेस को समर्थन दिया. बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव इस साल के अंत में होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं.


ये भी पढ़ें:


राज ठाकरे पर BJP सांसद नारायण राणे का बड़ा बयान, 'जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे...'महाराष्ट्र चुनाव से पहले कांग्रेस ने कसी कमर, नाना पटोले समेत 10 सदस्यीय कमेटी का गठन, ये है पूरी लिस्ट