कांग्रेस ने महाराष्ट्र में MLC चुनाव में उतारा उम्मीदवार, इस नेता को दिया टिकट
Congress MLC Candidate: कांग्रेस ने महाराष्ट्र में एमएलसी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.
![कांग्रेस ने महाराष्ट्र में MLC चुनाव में उतारा उम्मीदवार, इस नेता को दिया टिकट Congress announced Pradnya Rajeev Satav as candidate for MLC elections in Maharashtra कांग्रेस ने महाराष्ट्र में MLC चुनाव में उतारा उम्मीदवार, इस नेता को दिया टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/087325ab15ebdbb03e8af9742593eb9a1719471556752743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Congress MLC Candidate: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने प्रज्ञा राजीव सातव को टिकट दिया है. हालांकि इस रेस में कई नेताओं के नाम चल रहे थे. लेकिन पार्टी ने प्रज्ञा राजीव सातव पर भरोसा जताया है.
वहीं बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई ने आगामी राज्य विधान परिषद चुनाव के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नेता एवं पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे और चार अन्य की उम्मीदवारी की सोमवार को घोषणा की. राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन की 11 सीट के लिए द्विवार्षिक चुनाव 12 जुलाई को होंगे.
Congress has announced Pradnya Rajeev Satav as its candidate for MLC elections in Maharashtra pic.twitter.com/t2Y2YRDfj7
— ANI (@ANI) July 1, 2024
बीजेपी ने एक विज्ञप्ति में मुंडे, पूर्व विधायक योगेश तिलेकर, परिणय फुके, अमित गोरखे और सदाभाऊ खोत को अपना उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव मुंडे 2019 में राज्य विधानसभा चुनाव हार गई थीं और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बीड से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी राकांपा (शरदचंद्र पवार) के बजरंग सोनवणे से हार गई थीं.
अन्य उम्मीदवारों में, तिलेकर पुणे से हैं, खोत सांगली से हैं और गोरखे पिंपरी चिंचवड से बीजेपी के पदाधिकारी हैं और मातंग समुदाय से आते हैं, जो राज्य के पिछड़े वर्गों में से एक है. फुके नागपुर से हैं और बीजेपी नेता एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं. विधानसभा सदस्यों (विधायकों) द्वारा चुने गए 11 एमएलसी का छह साल का कार्यकाल 27 जुलाई को पूरा होने वाला है.
राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन के लिए द्विवार्षिक चुनाव अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले हो रहा है. 288 सदस्यीय सदन में 14 रिक्तियों के साथ, निर्वाचक मंडल की संख्या 274 है और जीतने वाले उम्मीदवार के लिए कोटा 23 है.
अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के पास 41 विधायक हैं, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पास 40 और बीजेपी के पास 103 विधायक हैं. वहीं कांग्रेस के पास 37, शिवसेना (यूबीटी) के पास 13 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) के पास 15 विधायक हैं.
ये भी पढ़ें
'ये हिंदू समाज का अपमान नहीं बल्कि...', राहुल गांधी के बयान पर भड़के देवेंद्र फडणवीस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)