Nashik MLC Election : अपने चुने हुए विधायकों के पाला बदलने और कई राज्यों में जीत के बाद भी सत्ता प्राप्त करने में विफल रहने वाली कांग्रेस पार्टी को एक और झटका लगा है. नासिक एमएलसी चुनाव में कांग्रेस ने जिसे टिकट दिया था. उसने पर्चा ही नहीं भरा. उनके स्थान पर उनके पुत्र ने निर्दलीय पर्चा भरा है. इसके साथ ही उसने ऐलान किया है कि वे महा विकास अघाड़ी के साथ ही बीजेपी से भी समर्थन मांगेंगे.


दरअसल, नासिक ग्रेजुएट विधान परिषद क्षेत्र से कांग्रेस ने डॉ. सुधीर तांबे (Dr Sudhir Tambe) को अपना अधिकारिक उम्मीदवार बनाया था, लेकिन नामांकन भरने के आखिरी दिन गुरुवार को 3 बजे तक उन्होंने अपना पर्चा नहीं भरा. हालांकि, पार्टी ने उन्हें फॉर्म एबी (AB form) भी दे दिया था. वहीं, उनके स्थान पर उनके पुत्र सत्यजीत तांबे निर्दलीय के रूप में अपना पर्चा भरा है. उन्होंने महाविकास आघाडी यानी कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना उद्धव गुट का समर्थन प्राप्त है.  हालांकि, उन्होंने बीजेपी समेत सभी दलों से अपने लिए समर्थन मांगा है. 


कांग्रेस उम्मीदवार के बेटे ने भरा पर्चा


गौरतलब है कि डॉ. सुधीर तांबे यहां से तीन बार ग्रेजुएट  एमएलसी का चुनाव जीत चुके हैं. लिहाजा, कांग्रेस ने मंगलवार को एक बार फिर से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया.  इसके साथ ही पार्टी ने उन्हें एबी फॉर्म भी दे दिया था. लेकिन नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार 3 बजे तक उन्होंने अपना पर्चा नहीं भरा. उनके स्थान पर उनके पुत्र सत्यजीत तांबे ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद डॉ. सुधीर ने खुद को चुनावी रेस से बाहर रखने का ऐलान किया.  


ये भी पढ़ें- Pune: 'दादा जी करते हैं गंदी हरकत, मना करने पर मुंह दबाते हैं', पुणे के स्कूल में 11 साल की लड़की का चौंकाने वाला खुलासा


देवेंद्र फडणवीस से मिलकर मांगेंगे समर्थन


नामांकन दाखिल करने के बाद युवा कांग्रेस नेता सत्यजीत तांबे ने मीडिया को बताया कि उन्होंने कुछ तकनीकी कारणों से दो नामांकन दाखिल किए हैं. उसने बताया कि फॉर्म भरते वक्त तक पार्टी से एबी फॉर्म नहीं मिला था. उन्होंने कहा कि मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा, लेकिन में महाविकास अघाड़ी (MVA) का उम्मीदवार हूं. इसके साथ ही सत्यजीत ने कहा कि मैं न सिर्फ एमवीए के घटक कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना उद्धव गुट (Congress, NCP And Shiv Senaसे समर्थन चाहुंगा. बल्कि मैं चाहूंगा कि एमएलसी और बीजेपी भी उनका समर्थन करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस युवाओं को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं, लिहाजा मैं उनसे मिलकर भी समर्थन मांगूंगा.