महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पृथ्वीराज चव्हाण और विजय वडेट्टीवार जैसे सीनियर नेताओं के नाम शामिल हैं. पृथ्वीराज चव्हाण को कराड दक्षिण तो वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार को ब्रह्मपुरी से टिकट दिया गया है. साकोली ने महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले उम्मीदवार बनाए गए हैं.


लिस्ट में इन बड़े नेताओं के नाम शामिल


इसके अलावे लिस्ट में नागपुर नॉर्थ से नितिन राउत, लातूर सिटी से अमित देशमुख, लातूर रूरल से धीरज देशमुख, संगमनेर से बालासाहब थोराट, मलाड वेस्ट से असलम शेख़, चांदीवली से आरिफ़ नसीम ख़ान, धारावी से ज्योति गायकवाड़, नागपुर सेंट्रल से बंटी शेलके और नागपुर वेस्ट से विकास ठाकरे जैसे बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.




नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे को मैदान में उतारा है, यहां से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस मैदान में हैं.




धामनगांव रेलवे सीट से वीरेंद्र जगताप को पार्टी ने टिकट दिया है. अमरावती सीट से सुनील देशमुख मैदान में उतरे हैं. तेओसा विधानसभा सीट यशोमति ठाकुर को टिकट मिला है.


मुंबादेवी से अमीन पटेल को टिकट


देवली से रंजीत प्रताप कांबले, नागपुर उत्तर से डॉ. नितिन काशीनाथ राउत, मुंबादेवी से अमीन पटेल, अक्कलकोट से सिद्धराम म्हेत्रे, कोल्हापुर दक्षिण से रुतुराज संजय पाटिल और करवीर से राहुल पांडुरंग पाटिल के नाम की घोषणा की गई है.


तीनों दलों के बीच अब तक 255 सीटों का बंटवारा


बता दें कि एमवीएम में सीट शेयरिंग के अभी तक के समझौते के मुताबिक, शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की पार्टी की तरह ही कांग्रेस को भी 85 सीटें मिली हैं. इस तरह से तीनों घटक दलों के बीच 255 सीटों पर समझौता हो चुका है. सीट शेयरिंग के तहत तीनों दल 270 सीटों पर लड़ेंगे. यानी अभी 15 सीटों पर फैसला बाकी है. 270 के बाद बची हुई 18 सीटें अन्य सहयोगी दलों के बीच बांटी जाएंगी. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं.