Maharashtra Congress Candidate List 2024: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने दो और सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. धुले सीट से शोभा दिनेश और जालना सीट से कल्याण काले को टिकट दिया है. महाराष्ट्र के लिए ये कांग्रेस की चौथी लिस्ट है. कल्याण काले का मुकाबला बीजेपी के राव साहेब दानवे से होगा. वहीं शोभा बीजेपी के शुभाष भामरे के सामने मैदान में होंगी. मुंबई की सीटों पर अभी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है.


कांग्रेस ने 17 में से 15 सीटों पर उतार दिए उम्मीदवार


महाराष्ट्र में सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले की तीन लिस्ट में कांग्रेस ने अपने कोटे में से 15 सीटों पर उम्मीदरा उतार दिए थे. चौथी लिस्ट में दो और नामों के साथ कुल 15 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. कांग्रेस दो और सीटों पर अपने उम्मीदवार देगी.


इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस


सीट शेयरिंग में कांग्रेस को कांग्रेस को नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर और रामटेक सीट मिली हैं.


इस सीटों पर लड़ रही है उद्धव ठाकरे की पार्टी


महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. उद्धव ठाकरे की पार्टी सबसे ज्यादा 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उद्धव ठाकरे ने अपने कोटे की सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया हुआ है. शिवसेना (यूबीटी) को जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मावल, उस्मानाबाद, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, बुलढाणा, हातकणंगले, औरंगाबाद, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल- वाशिम, मुंबई दक्षिण, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई उत्तर पश्चिम और मुंबई उत्तर पूर्व सीट मिली हैं.


शरद पवार के खाते में कौन-कौन सीट?


वहीं शरद पवार की पार्टी बारामती, शिरूर, सतारा, भिवंडी, डिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धन, अहमदनगर दक्षिण और बीड सीट पर चुनाव लड़ेगी. शरद पवार ने अपने कोटे की 10 में से नौ सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं.


नाना पटोले का एक्सीडेंट साजिश? जांच की मांग करते हुए चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस