Nana Patole Car Accident: महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की कार दुर्घटना को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इस घटना पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से गहन जांच की मांग की है. कांग्रेस की ओर से सवाल उठाया जा रहा है कि नाना पटोले का एक्सीडेंट महज एक दुर्घटना थी या कोई साजिश?
दरअसल, हादसे के मद्देनजर नाना पटोले समेत विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, बालासाहेब थोराट और पृथ्वीराज चव्हाण ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. मालूम हो, बीती मंगलवार रात भंडारा जिले के गणेशपुर में प्रचार बैठक खत्म कर अपने गांव सुकली जाते समय नाना पटोले की कार भीलेवाड़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.
कांग्रेस नेता ने जताया साजिश का संदेह
जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार 9 अप्रैल की रात को भंडारा जिले में नाना पटोले की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. राहत की खबर यह रही कि इसमें किसी को चोट नहीं आई. पार्टी के एक नेता ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी थी.
इसके बाद से ही कांग्रेस के नेता लगातार साजिश का संदेह जता रहे हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने भी शक जताया कि कोई नाना पटोले को मारना चाहता है.
कांग्रेस नेताओं ने लगाए बीजेपी पर आरोप
अतुल लोंढे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि ट्रक ने नाना पटोले की कार को टक्कर मारने के बाद उसे कुचलने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यह हादसा गंभीर था. इस हादसे को लेकर कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं.
नाना पटोले ने खुद दी जानकारी
बुधवार की सुबह नाना पटोले ने एक वीडियो जारी करते हुए खुद दुर्घटना की जानकारी दी और सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, 'कल रात भंडारा जिले के गणेशपुर में प्रचार सभा समाप्त कर अपने गांव सुकली जाते समय भीलेवाड़ा के पास मेरी कार भयानक दुर्घटना का शिकार हो गई. क्या यह एक दुर्घटना थी या हत्या का प्रयास किया गया था? पुलिस इसकी जांच करेगी. आप सभी की सद्भावना, प्रेम और ईश्वर की कृपा से मैं सुरक्षित हूं. चिंता मत करो.'
यह भी पढ़ें: Exclusive: कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड की नाराजगी पर प्रियंका चतुर्वेदी की दो टूक, जानें क्या कहा?