'नाना पटोले को मुख्यमंत्री पद मिले, वरना...', कांग्रेस नेता के बयानों ने MVA में बढ़ाई टेंशन
Nana Patole News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महा विकास अघाड़ी में मतभेद की स्थिति बन सकती है. कांग्रेस ने नाना पटोले को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले महा विकास अघाड़ी में असहमति का दौर चल रहा है. एक ओर उद्धव ठाकरे के सीएम घोषित करने की मांग को शरद पवार गुट और कांग्रेस दोनों ने ही खारिज कर दिया है. अब कांग्रेस के विधायकों ने बड़ी मांग की है कि नाना पटोले को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया जाए. अगर उन्हें पद नहीं दिया गया, तो छीन लिया जाएगा.
ऐसे में कहा जा सकता है कि भले ही महाविकास अघाड़ी के नेताओं का मानना है कि चुनाव के बाद साथ मिलकर मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे, लेकिन महाराष्ट्र में कांग्रेस ने अलग सुर अपना लिया है. कांग्रेस नेताओं की नाना पटोले को सीएम बनाने की मांग महा विकास अघाड़ी में अंदरूनी भूचाल ला सकती है.
'विदर्भ के नेता तय करेंगे मुख्यमंत्री'
दरअसल, कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे ने कहा कि विदर्भ में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस देती है. अब फिर से विदर्भ में जीत की जवाबदारी कांग्रेस ले रही है. ऐसे में अगर विदर्भ के नेता मांग कर रहे हैं कि जीत मिलने पर मुख्यमंत्री वही तय करेंगे. ये मांग गलत नहीं है, लेकिन इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा विधायक चुन कर लाने होंगे.
#WATCH | Nagpur: Congress MLA & President Nagpur Congress, Vikas Thakre says, "...It is our responsibility to get the maximum MLA's from Vidarbha. Those who work hard party does justice to them...The way he (Nana Patole) took the responsibility of Maharashtra Congress… pic.twitter.com/i4sB4KGmLM
— ANI (@ANI) September 23, 2024
'नाना पटोले को मिलना चाहिए मेहनत का फल'
विकास ठाकरे ने यह भी कहा कि जो मेहनत करता है उसे पार्टी न्याय देती है. नाना पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली, उसके बाद से खासदारों की संख्या बढ़ गई. उन्होंने अपना घर छोड़ कर पूरा महाराष्ट्र की यात्रा की और संगठन को मजबूत किया. इस मेहनत का फल तो उन्हें मिलेगा ही.
इतना ही नहीं, विधायक विकास ठाकरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस के 'अच्छे दिन' दिन आ जाएंगे और मुख्यमंत्री का पद मेहनती नाना पटोले को दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर नाना पटोले को सीएम का पद नहीं दिया जाता है तो छीन लेंगे.
इसके अलावा, नागपुर में कांग्रेस की समीक्षा बैठक में भी नेताओं ने भविष्यवाणी की कि नाना पटोले महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस नेता नाना पटोले के लिए लड़ने को भी तैयार हैं.
'गांधी परिवार भी करेगा नाना पटोले का समर्थन'
विधायक विकास ठाकरे के अलावा, कांग्रेस के सीनियर नेता नितिन राउत भी मांग कर रहे हैं कि नाना पटोले को ही अगला मुख्यमंत्री बनाय जाए. 32 साल हो गए, वसंतराव नाइक और सुधाकरराव नाइक के बाद विदर्भ से कोई कांग्रेसी मुख्यमंत्री नहीं बना है. विदर्भ ने हमेशा कांग्रेस का समर्थन किया है और गांधी परिवार इस समर्थन को नहीं भूलेगा. उन्होंने ये दावा भी किया कि गांधी परिवार नाना पटोले के पक्ष में फैसला लेगा.
वहीं, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने भी नाना पटोले के पक्ष में बयान दिया और कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नागपुर की जनता बीजेपी को हराकर कांग्रेस के विधायक चुनेगी और नाना पटोले मुख्यमंत्री बनेंगे.
यह भी पढ़ें: MVA CM Face: महाराष्ट्र में एमवीए का सीएम चेहरा कौन? कांग्रेस नेताओं ने इस सवाल का दे दिया साफ जवाब