कांग्रेस ने अमरावती से विधायक सुलभा खोडके को पार्टी से निकाला, महाराष्ट्र चुनाव से पहले इसलिए लिया एक्शन
Maharashtra News: महाराष्ट्र कांग्रेस ने अमरावती से विधायक सुलभा खोडके पर पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से एक्शन लिया है. ये फैसला पार्टी ने तब लिया है जब किसी भी समय चुनाव की घोषणा हो सकती है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव से पहले बड़ा एक्शन लिया है. कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अमरावती की विधायक सुलभा खोडके को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. सूत्रों के मुताबिक सुलभा खोडके के पति राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के करीबी सहयोगी हैं.
सुलभा खोडके उन सात विधायकों में से एक थीं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में विधान परिषद चुनाव के दौरान 'क्रॉस वोटिंग' की थी. इसकी वजह से विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के संयुक्त उम्मीदवार पीडब्ल्यूपी नेता जयंत पाटिल की हार हुई थी.
पार्टी के खिलाफ काम करने की मिली थी शिकायत
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने यहां जारी एक बयान में कहा कि खोडके के खिलाफ पार्टी के खिलाफ काम करने की कई शिकायतें मिली थीं. उन्होंने कहा कि उन्हें निलंबित करने का निर्णय पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला के निर्देश पर लिया गया.
अजित गुट में हो सकती हैं शामिल
सूत्रों ने बताया कि खोडके के पति राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के करीबी सहयोगी हैं. उन्होंने बताया कि खोडके भी अजित पवार नीत एनसीपी में शामिल हो सकती हैं.