Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आयोजित महा विकास अघाड़ी (MVA) की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट आवंटन के अंतिम फॉर्मूले की घोषणा की गई. अंतिम सीट वितरण के तहत कांग्रेस (Congress) के पास 17 सीटें हैं, उद्धव ठाकरे गुट को 21 सीटें और एनसीपी शरद चंद्र पवार समूह 10 सीटों दी गई हैं. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक बार फिर एमवीए के प्रमुख नेताओं के बीच अनबन देखने को मिली.


पिछले कुछ समय से बंद दरवाजों के पीछे चर्चा चल रही थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले और महाविकास अघाड़ी के सभी प्रमुख नेताओं ने चर्चा की. इस बीच भले ही महाविकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया है, लेकिन कांग्रेस नेताओं के बीच नाराजगी की चर्चाएं दबी जुबान में जारी हैं.


संतोषजनक सीट न मिलने पर नाराज कांग्रेस
महाविकास अघाड़ी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एमवीए नेताओं की बैठक हुई. बैठक के बाद कांग्रेस नेता बिना कुछ बोले चले गए. तो वहीं, कांग्रेस मुंबई अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने सार्वजनिक रूप से महाविकास अघाड़ी के सीट आवंटन पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है. मुंबई में कांग्रेस पार्टी को संतोषजनक सीट नहीं मिलने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है.


कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड का मानना ​​है कि हमें वो सीटें नहीं मिली हैं जहां से हम निर्वाचित हो सकें. वर्षा गायकवाड ने कहा है कि हमें ऐसी सीटें दी गई हैं जहां हमारी कोई ताकत नहीं है. एबीपी माझा के मुताबिक ये जानकारी सामने आ रही है कि वर्षा गायकवाड ने केसी वेणुगोपाल को फोन कर शिकायत की है.


 इन दो सीटों को लेकर अनबन
जब राहुल गांधी की यात्रा मुंबई में दाखिल हुई तो सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया धारावी से मिली, इसलिए वर्षा गायकवाड बार-बार इस बात पर जोर देती रहीं कि दक्षिण मध्य मुंबई सीट कांग्रेस को मिले. हालांकि, जानकारी सामने आ रही है कि यह सीट ठाकरे ग्रुप को दिए जाने से वर्षा गायकवाड नाराज हैं. पिछले कई दिनों से सांगली लोकसभा सीट को लेकर महाविकास अघाड़ी में दरार पैदा हो गई थी. साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी सांगली सीट पर अपना दावा ठोका था.  हालांकि सीट बंटवारे में यह सीट ठाकरे ग्रुप को दे दी गई है. सांगली लोकसभा सीट से ठाकरे गुट के चंद्रहार पाटिल चुनाव लड़ेंगे. 


ये भी पढ़ें- MH Lok Sabha Elections: कांग्रेस को क्यों नहीं दी सांगली सीट? उद्धव ठाकरे बोले- 'कुछ मतभेदों को...'