Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने बीते दिन वर्ली में सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के ओएसडी आशीष कुलकर्णी के आवास पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद से सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अशोक चव्हाण बीजेपी में शामिल हो कर सकते हैं. इस बीच पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों को गलत और निराधार बताया है. चव्हाण ने कहां कि वे आशीष कुलकर्णी के घर गणेश दर्शन के लिए गए थे उस वक्त फड़नवीस भी पहुंचे थे और इस दौरान केवल दो मिनट की मुलाकात हुई. कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई. वहीं चव्हाण अब दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. वहां वे कल महंगाई को लेकर होने वाले मोर्चे में हिस्सा लेंगे.


चव्हाण ने किया था बहुमत परीक्षण से परहेज


इस बात से इनकार करना मुश्किल है कि अशोक चव्हाण का बीजेपी नेताओं के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने 9 अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ विधानसभा में उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी सरकार के बहुमत परीक्षण से परहेज किया था. इसके अलावा, अशोक चव्हाण जांच के घेरे में हैं, क्योंकि पृथ्वीराज चव्हाण और चंद्रकांत हंडोरे जैसे कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने एमएलसी चुनावों के दौरान कथित तौर पर क्रॉस वोटिंग की थी.


Maharashtra: बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारने का मामला, MNS नेता के खिलाफ राज ठाकरे ने लिया ये एक्शन


महाराष्ट्र के प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं चव्हाण


अशोक चव्हाण महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ जिले के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं. वह पूर्व मुख्यमंत्री शंकरराव चव्हाण के पुत्र हैं. अशोक चव्हाण खुद 2008 से 2010 तक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे. हालांकि जब उनका नाम कथित आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले में सामने आया तो पार्टी आलाकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था.


Maharashtra Politics: 'त्योहारों के दौरान राजनीति करना बचकाना व्यवहार', आदित्य ठाकरे का सीएम शिंदे और बीजेपी पर निशाना