Maharashtra News: कांग्रेस के विधान पार्षद भाई जगताप (Bhai Jagtap) के बयान को लेकर विवाद पैदा हो गया है. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर निर्वाचन आयोग पर अपनी भड़ास निकाली थी और अभद्र टिप्पणी की थी. लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हें अपने इस बयान पर अफसोस नहीं है. दरअसल, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने निर्वाचन आयोग से उनकी शिकायत कर दी है. अब भाई जगताप ने पलटवार करते हुए कहा है कि ये वही किरीट सोमैया हैं ना जो ईवीएम के साथ घूमते थे और इसके खिलाफ बोलते थे.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में भाई जगताप ने कहा, ''कोई बात नहीं है किरीट सोमैया जब खुद ईवीएम लेकर घूमते थे और इसके बारे में बोलते थे. तो अब क्या हुआ किरीट सोमैया जी. देश के लोकतंत्र और संविधान ने मुझे बात करने का अधिकार दिया है. यह अधिकार बीजेपी, आरएसए और पीएम मोदी ने नहीं दिया है. इसके तहत मैं अपनी बात कर रहा हूं. जनता की बात कर रहा हूं और महाराष्ट्र की बात कर रहा हूं. मुझे फर्क नहीं पड़ता है.''
इस बयान से भाई जगताप ने पैदा किया विवाद
पिछले दिनों मीडिया से बातचीत में भाई जगताप ने ईवीएम को लेकर सवाल किया था और कहा था कि अगर लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं तो निर्वाचन आयोग को जवाब देना होगा. इतना ही नहीं वह यह कह गए थे कि ''चुनाव आयोग और अन्य एजेंसियां कुत्ता बनकर पीएम मोदी के बंगले के बाहर बैठी रहती हैं.''
किरीट सोमैया ने शिकायती चिट्ठी में लिखी यह बात
भाई जगताप के इसी बयान के खिलाफ किरीट सोमैया ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को चिट्ठी लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. अपनी चिट्ठी में किरीट सोमैया ने लिखा था, ''जगताप ने चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री जी का पालतू कुत्ता बताया. आपसे अनुरोध है कि इस तरह से चुनाव आयोग का अपमान करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.'' भाई जगताप के बयान पर बीजेपी के दूसरे नेताओं ने भी आपत्ति जताई है. हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने कहा कि कांग्रेस को कुछ बोलने से पहले विचार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को बनेगी नई सरकार, BJP नेता ने बताया कौन होगा अगला मुख्यमंत्री?