Nana Patole on BJP Government: महाराष्ट्र में संभाजी भिड़े को लेकर विवाद नहीं थम रहा है. कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, महाराष्ट्र शिवराय, शाहू, फुले और आंबेडकर की सोच की भूमि है लेकिन बीजेपी इस राज्य में संभाजी भिड़े जैसे लोगों को आगे कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दोहराया कि क्या बीजेपी महाराष्ट्र को भी मणिपुर जैसा राज्य बनाना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही बीजेपी राज्य के लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही हो, लेकिन वे ऐसी साजिश का शिकार नहीं होंगे.
पटोले ने किया ये सवाल?
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि मनोहर कुलकर्णी उर्फ संभाजी भिड़े रोजाना कई महान व्यक्तियों का लगातार अपमान कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, साईं बाबा के बारे में आपत्तिजनक बयान दिए जाने के बावजूद भिड़े खुलेआम घूम रहे हैं. बीजेपी ने संभाजी भिड़े को महापुरुषों का अपमान करने का लाइसेंस दे दिया है क्या? ऐसा सवाल भी पटोले ने किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भिड़े की गिरफ्तारी की मांग पर कायम है.
'फडणवीस भिड़े को गुरुजी कहकर संबोधित कर रहे है'
विधान भवन परिसर में कल मीडिया से बात करते हुए पटोले ने कहा कि बीजेपी की सरकार संभाजी भिड़े का समर्थन कर रही है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस संभाजी भिड़े को गुरुजी कहकर संबोधित कर रहे हैं. भिड़े को पुलिस ने सुरक्षा भी दी है. इस तरह का हिंदुत्व फडणवीस को स्वीकार्य है क्या? पत्रकारों ने जब बेस्ट कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर सवाल पूछा तो नाना पटोले ने कहा कि जी-20 सम्मेलन के नाम पर मुंबई शहर में बड़ी सजावट की गई है.
ये भी पढे़ें: Maharashtra News: महाराष्ट्र में कौन कर रहा है औरंगजेब का महिमामंडन? देवेंद्र फडणवीस बोले- जरूरत पड़ी तो...