उद्धव ठाकरे के मंसूबों पर फिरा पानी, शरद पवार के बाद अब कांग्रेस ने कहा- 'हमारा चेहरा...'
कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) ने महाराष्ट्र में साफ कर दिया है कि एमवीए की तरफ से चुनाव से पहले सीएम चेहरे की घोषणा नहीं की जाएगी. ये उद्धव ठाकरे के लिए झटका माना जा रहा है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गर्म है. इस बीच NCP (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार के मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बयान ने विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) में खलबली मचा दी है. कोल्हापुर में शरद पवार ने सीएम फेस को लेकर कहा कि संख्याबल के आधार पर मुख्यमंत्री चुना जाएगा.
उनके बयान का महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने समर्थन किया. पटोले ने कहा, ''शरद पवार ने जो कहा उचित ही कहा है, चुनाव में हम महाविकास अघाड़ी के तौर पर ही जाएंगे और एमवीए ही हमारा संख्याबल होगा, सीएम हम बाद में तय करेंगे. इसके पहले भी उद्धव ठाकरे ने कार्यक्रम में बात उठाई थी, उसी दिन कार्यकर्ताओं के सामने साफ कहा कि एमवीए ही हमारा चेहरा होगा.''
दोनों नेताओं के बयान से साफ है कि वो उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चेहरा नहीं बनाना चाहते हैं. वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) सीएम चेहरे के लिए पैरवी करते रहे हैं.
अब शरद पवार और नाना पटोले के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) क्या कहती है, इसपर सभी की नजर टिकी है.
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा था?
उद्धव ठाकरे भी पद को लेकर अपनी इच्छा जता चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने सीएम चेहरे पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के पास अगर कोई चेहरा है तो वो इसकी घोषणा करे, हम समर्थन करेंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र में एमवीए का मुकाबला महायुति से है. महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है. माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे सीएम चेहरा होंगे. हालांकि बीजेपी के अंदर इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.
राज्य की सभी 288 सीटों पर इसी साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में चुनाव हो सकते हैं.