Maharashtra Politics: महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को केंद्र और एकनाथ शिंदे नीत राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि समाज में अशांति उत्पन्न करने तथा राज्य में मणिपुर जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस नेता ठाणे जिले के कल्याण में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. मणिपुर में मई के पहले सप्ताह से ही जातीय हिंसा जारी है और इसमें अब तक करीब 120 लोगों की जान जा चुकी है.


क्या बोले नाना पटोले?
नाना पटोले ने कहा, ‘‘सामाजिक अशांति की विभिन्न घटनाओं के माध्यम से, महाराष्ट्र में दंगे भड़काने और मणिपुर जैसी स्थिति पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है.’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘प्रदेश में एक के बाद एक सामाजिक अशांति की घटनाएं हो रही हैं. अगर देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाना है तो कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं है.’’ उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ दल की नीतियों से पता चलता है कि बीजेपी का देश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है.


पीएम मोदी ने हिंसा रोकने की कोशिश नहीं की: उद्धव ठाकरे
इससे पहले भी शिवसेना पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था की मणिपुर जल रहा है. वहां हिंसा भड़की हुई है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां जाने की बजाए अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. उन्होंने राज्य में हो रही हिंसा को रोकने के लिए कोई प्रयास तक नहीं किया. उद्धव ठाकरे ने कहा, पीएम दावा करते है की उन्होंने रूस यूक्रेन युद्ध को शांत कराया था पर वह मणिपुर की तो हिंसा नहीं रुकवा पा रहे. बता दें, मणिपुर में बीते कई दिनों से हिंसा हो रही है. इसे लेकर MVA के कई नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के वोटरों से जुड़ी खबर, 18-19 वर्ष की आयु के अधिकांश लोगों का रजिस्ट्रेशन ना कराना प्रशासन के लिए बना सिरदर्द