कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सीएम केजरीवाल से की इस्तीफे की मांग, जानें क्या कहा
Sanjay Nirupam on Arvind Kejriwal: कांग्रेस ने भले ही अरविंद केजरीवाल को खुलकर समर्थन दिया है लेकिन महाराष्ट्र से उनके एक नेता ने अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.
Maharashtra News: कांग्रेस नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने गिरफ्तारी के बाद भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा इस्तीफा न दिए जाने पर सवाल उठाया है. संजय निरुपम ने कहा कि नैतिकता और सूचिता का तकाजा यह कहता है कि अरविंद केजरीवाल को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. संजय निरुपम ने कहा कि ''मुझे जानकारी मिली कि वह जेल से सरकार चलाएंगे और सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे. जो कि परेशान करने वाली बात है.''
संजय निरुपम ने रामायण का दिया उदाहरण
निरुपम ने कहा कि ''हज़ारों साल पीछे जाएं तो अपने पिता के वचन के लिए राम ने राजपाट त्याग दिया था. जिसके लिए राजपाट छीना गया था,वह कभी भी राजा रामचंद्र के सिंहासन पर नहीं बैठा.बल्कि खड़ाऊं रखकर तब तक राज चलाया जब तक उनके बड़े भाई राम लौटे नहीं. भारत की ऐसी समृद्ध परंपरा रही है.''
जीवन देश को समर्पित- सीएम केजरीवाल
जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से पहले ही ये स्पष्ट रूप से कह दिया गया है कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा नहीं देंगे. वो जेल से ही सरकार चलाएंगे.
वहीं, आप और विपक्षी दलों ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. कोर्ट में जाते समय अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो जेल में रहें या बाहर रहें, उनका जीवन देश के लिए समर्पित है.
'होली नहीं मनाएगी आप'
इस बीच आम आदमी पार्टी ने इस बात का भी ऐलान किया है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी नेता और कार्यकर्ता इस बार होली नहीं मानएंगे. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम होली नहीं मनाएंगे, बल्कि जनता से अपील करेंगे कि देश को बचाएं.
ये भी पढ़ें- महायुति के लिए सीट बंटवारा बना सिर दर्द! इन सीटों पर तीनों पार्टियों में फंस गया है पेंच