MVA में सीट शेयरिंग के बाद कांग्रेस की वर्षा गायकवाड नाराज? पार्टी की बैठक से रहीं नदारद
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में दक्षिण मध्य मुंबई की सीट उद्धव गुट की शिवसेना के हिस्से में गई है. इस बात को लेकर कांग्रेस के कुछ नेता नाराज हैं.
Maharashtra News: महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) में सीट साझेदारी को मुहर लग गई है और तीनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी भी दे दी. हालांकि जिन सीटों पर कांग्रेस (Congress) दावेदारी कर रही थी वह सीट शिवसेना-यूबीटी (Shivsena UBT)को दे दिए जाने पर टकराहट की स्थिति बन गई है. मुंबई कांग्रेस में इसको लेकर नाराजगी बढ़ रही है. स्थानीय नेता ने नाराजगी पार्टी हाईकमान से भी जाहिर की है तो वहीं बुधवार को हुई बैठक में भी नाराज नेता ने हिस्सा नहीं लिया.
दक्षिण मध्य मुंबई की सीट शिवसेना-यूबीटी को दिए जाने से नाराज वर्षा गायकवाड ने के सी वेणुगोपाल से बात की. इस बातचीत में वर्षा गायकवाड ने मुंबई कांग्रेस की नाराजगी के बारे में के सी वेणुगोपाल को बताया. वहीं, आज मुंबई कांग्रेस की बैठक में भी वर्षा गायकवाड नहीं आईं. वर्षा गायकवाड विदर्भ जाने वाली हैं. विदर्भ में चुनाव प्रचार के दौरान वर्षा गायकवाड राहुल गांधी से मुलाकात करेंगी. बताया जा रहा है कि मुंबई कांग्रेस दक्षिण मध्य मुंबई सीट नहीं छोड़ना चाहती है.
वर्षा गायकवाड ने खुलकर जताई नाराजगी
मंगलवार को टिकट बंटवारे की घोषणा के बाद ही वर्षा गायकवाड ने खुलकर अपनी नाराजगी की थी. वर्षा गायकवाड का कहना है कि कांग्रेस वे सीटें नहीं दी गई हैं जहां जीत हो सकती है. वे सीटें दी गई हैं जहां पार्टी की कोई ताकत नहीं है. वहीं, सांगली सीट भी शिवसेना-यूबीटी के खाते में जाने से कांग्रेस के अंदर खींचतान चल रही है. ये दो ऐसी सीटें थीं जिस वजह से सीट साझेदारी को लेकर कुछ फाइनल नहीं हो पा रहा था.
ये है MVA का सीट शेयरिंग का फॉर्मूला
महा विकास अघाड़ी में गठबंधन के तहत शिवसेना-यूबीटी को 21, कांग्रेस को 17 और शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटें मिली हैं. पिछले चुनाव में उद्धव ठाकरे की अविभाजित शिवसेना ने महाराष्ट्र में दूसरे नंबर पर रही थी. ऐसे में उद्धव ठाकरे महा विकास अघाड़ी के तहत ज्यादा सीट लेने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें- Bhagyashree Sudhe Case: 'कर्ज में डूबे थे आरोपी, और जल्दी...', पुणे में छात्रा की मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझाया