Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ बोलीं- '2014 में BJP पर लोगों ने भरोसा जताया लेकिन अब लोग...'
Maharashtra News: वर्षा गायकवाड़ ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लोगों ने 2014 में बीजेपी पर भरोसा जताया क्योंकि वे बदलाव चाहते थे, लेकिन अब लोग जान गए हैं कि बीजेपी ने कुछ भी ठोस नहीं किया है.
Varsha Gaikwad News: कांग्रेस की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने बुधवार (18 अक्टूबर) को बीजेपी पर 2014 के लोकसभा चुनाव में लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि केवल उनकी पार्टी ही बीजेपी को हरा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने 2014 में बीजेपी पर भरोसा जताया था , क्योंकि वे बदलाव चाहते थे. लेकिन अब वे जान गए हैं कि सत्तारूढ़ दल ने कुछ भी ठोस काम नहीं किया है.
वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि केवल सांसदों और विधायकों की संख्या ही किसी पार्टी की ताकत निर्धारित नहीं करती है. उन्होंने कहा कि देश की वित्तीय राजधानी में कांग्रेस का आधार कम नहीं हो रहा. वर्षा ने कहा, '2014 में ऐसी तस्वीर बनाई गई थी कि मानो भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को केवल नरेन्द्र मोदी ही हल कर सकते हैं, लेकिन लोगों को अब एहसास हो गया है कि उन्हें धोखा दिया गया था और यह सब फर्जी था. 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मुंबई की 36 सीटों में से केवल चार पर जीत हासिल की थी, जबकि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में वह मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर हार गई.”
'बीजेपी ने कुछ भी ठोस नहीं किया'
वर्षा ने कहा, “लेकिन बहुत कुछ इस बात पर निर्भर नहीं करता कि कितने सांसद या विधायक जीतते हैं. पार्टी के सभी पूर्व सांसद अब भी सक्रिय हैं. 2014 में हमारे कई विधायक और सांसद बीजेपी के तरफ से बनाए गए माहौल के चलते चुनाव हार गए थे. इसका मतलब यह नहीं है कि कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई. यह हमेशा से जिंदा है. लोगों को अब एहसास हो रहा है कि उन्हें कैसे मूर्ख बनाया गया.”
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि बीजेपी कट्टरवाद पर भरोसा करती है, जबकि कांग्रेस लोगों के मुद्दों को उजागर करने के लिए जमीन पर काम करती है. उन्होंने कहा, 'केवल कांग्रेस ही बीजेपी को हरा सकती है. संगठन की ताकत और जनसमर्थन जीतने में हमारी मदद कर सकता है. लोगों ने 2014 में बीजेपी पर भरोसा जताया क्योंकि वे बदलाव चाहते थे, लेकिन अब लोग जान गए हैं कि बीजेपी ने कुछ भी ठोस नहीं किया है.'
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: राज ठाकरे का NCP पर हमला, कहा- 'जो पार्टी सत्ता में है, वही विपक्ष में भी है'