Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड ने राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेता अनिल बोंडे और शिवसेना नेता संजय गायकवाड पर हमला बोला है, उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बोंडे नहीं गुंडे हैं ये. शिवसेना के संजय गायकवाड के बाद अब बीजेपी के अनिल बोंडे ने राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है. जिस लोकसभा के वे भी सदस्य हैं, उसी लोकसभा के विपक्ष के नेता को खुलेआम धमकी दे रहे हैं. इससे साफ है कि सत्ताधारी नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है.


अनिल बोंडे और संजय गायकवाड को गिरफ्तार करने की मांग
कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड ने आगे लिखा, "मेरा सीधा आरोप महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर है, जो जान बूझकर इस तरह के वक्तव्यों को अनदेखा कर रहे हैं और बढ़ावा दे रहे हैं. मेरा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध है कि इन पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. अनिल बोंडे और संजय गायकवाड को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए."


वर्षा गायकवाड ने लिखा, "बीजेपी नेता अनिल बोंडे और शिवसेना नेता संजय गायकवाड को मेरा यहीं कहना है कि आपकी गीदड़ धमकियों का उचित समय पर उत्तर दिया जाएगा. आप दोनों की राहुल गांधी के सामने रत्ती भर भी औकात नहीं है. कांग्रेस तो आपको सबक सिखाएगी ही, जनता भी ये याद रखेगी."


बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर बयान दिया था. इसको लेकर शिवसेना के बुलढाणा विधायक संजय गायकवाड ने कहा कि राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को वो 11 लाख का इनाम देंगे. संजय गायकवाड के बाद बीजेपी नेता अनिल बोंडे ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी जुबान को काटने से कुछ नहीं होगा बल्कि उनकी जुबान जला देना चाहिए. इन दोनों नेताओं के बयान के बाद कांग्रेसी नेताओं में आक्रोश है.


यह भी पढ़ें: नागपुर में छोटी बहन के सामने 9 साल की बच्ची से रेप, चुप रहने के लिए दिए 20 रुपये