Maharashtra Monsoon Session: पिछले दो-तीन दिनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच धन आवंटन को लेकर जमकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है. विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी विपक्षी दल के नेताओं ने धन आवंटन को लेकर सत्ता पक्ष पर हमला बोला था. इस बीच, इसे लेकर कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर और वित्त मंत्री अजित पवार के बीच विधानसभा हॉल में नोकझोंक हो गई. हॉल में यशोमती ठाकुर ने अजित पवार पर हमला बोला. यशोमती ठाकुर ने जवाब दिया, 'आप महाराष्ट्र को अपवित्र कर रहे हैं, यह तय है.'


गरमाया धन आवंटन का मुद्दा
दरअसल, विधानसभा में धन आवंटन को लेकर विपक्ष के आरोपों के बाद वित्त मंत्री अजित पवार ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. "धन वितरित करते समय कोई भेदभाव नहीं किया गया. 2019, 2020 और 2021 के दौरान फंड आवंटन का सामान्य फॉर्मूला. हमने उसी फॉर्मूले को कायम रखने की कोशिश की है. इसमें बहुत कुछ नहीं बदला गया है.'' अजित पवार ने जवाब दिया. अजित पवार के जवाब पर कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर ने कड़ी आपत्ति जताई.


यशोमती ठाकुर ने जताई आपत्ति
यशोमती ठाकुर की आपत्ति के बाद अजित पवार ने कहा, ''यशोमती, आप मेरी बहनों की तरह हैं. मेरी बात सुनो. तुम्हें मेरी बात सुनकर बोलने का अधिकार है. एक भाई के रूप में आपको शुभकामनाएं. चिंता मत करो." इस पर यशोमती ठाकुर ने कहा, ''15 दिन के अंदर ही आप सौतेले भाई जैसा व्यवहार करने लगे.'' इसके बाद अजित पवार ने कहा, ''आप अपना चश्मा बदल लें, मुझे सौतेले भाई की तरह मत देखें. मैं तुम्हें सौतेली बहन के रूप में नहीं देखता.


दी ये प्रतिक्रिया
विधानसभा हॉल में अजित पवार से हुई तकरार के बाद यशोमती ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी. विधान भवन के बाहर 'टीवी9 मराठी' से बात करते हुए यशोमती ठाकुर ने अजित पवार को संबोधित करते हुए कहा, ''मुझे लगा कि आप मेरे भाई हैं. लेकिन अब अगर भाई 15 दिन में ही सौतेला व्यवहार करने लगे तो कैसे काम चलेगा. यह महाराष्ट्र को शोभा नहीं देता. आप महाराष्ट्र को अपवित्र कर रहे हैं, यह निश्चित है.”


ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में कांग्रेस, NCP और प्रकाश आंबेडकर को KCR की पार्टी ने दिया झटका, जानें ऐसा क्या हो गया?